वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट सिटी बनारस में डेटिंग एप से युवतियों को फंसाने और प्यार के भरोसे पर सेक्स क्राइम के केसेज सामने आने लगे हैैंग्लोबल टूरिस्ट स्पॉट बनते जा रहे बनारस में अब महानगरों की तर्ज पर लव, सेक्स और धोखा के केसेज आम हो गए हैंऐसी ही एक घटना चौक क्षेत्र में घटी हैडेटिंग एप हलो से सूरत में रह रहे शादीशुदा युवक ने बनारस की युवती को प्रेम जाल में फंसा लियानवबंर 2021 में शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला प्यार में बदला तो जनवरी 2022 में युवती प्रेमी के साथ फरार हो गईपरिजनों ने थाने में लड़की को अगवा करने का केस दर्ज कराया

केस-1

चौक थाना क्षेत्र की एक युवती को हलो यू एप के जरिए उत्तराखंड के युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लियाकरीब चार महीने बाद उसे अपने साथ भगाकर सूरत ले गयावहां पहुंची युवती को पता चला कि प्रेमी पहले से शादीशुदा है तो उसके होश उड़ गएपरिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी और काफी खोजबीन के बाद हाल ही में चौक पुलिस ने आरोपी को बेनियाबाग से गिरफ्तार कर लिया

लड़कियां भी करती हैैं शिकार

सुंदरपुर के पीयूष (बदला हुआ नाम) ने बताया कि अगस्त 2021 को उसकी मुलाकात डेटिंग एप के जरिए एक लड़की से हुई थीलड़की ने उसे फंसाया, उसके साथ संबंध बनाए और दिसंबर 2021 तक उसे शादी के लिए मजबूर कर दियाइसके बाद ब्लैकमेल करने लगीउसने बताया कि ऐसे ही उसने कई युवकों को सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप के जरिए फंसाया थाइसका एहसास उसे खुद फंसने के बाद हुआइन सबके जरिए लड़की ने लाखों की वसूली की हैबदनामी के कारण किसी भी युवक ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई.

ऐसे मामलों में रहें सतर्क

- जब आप किसी अनजान व्यक्ति से मिलते हैं तो आपको तुरंत उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

- यही बात ऑनलाइन डेटिंग पर भी लागू होती है

- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपको कोई शख्स मिलाऑनलाइन चैट के बाद अगर पहली बार या शुरुआती दौर में उनसे आमने सामने की मुलाकात करनी हो तो कभी अकेले न जाएं

- अपने परिवार, रिश्तेदार या दोस्त को जरूर साथ ले जाएं

- चैट पर कंर्फट फील नहीं होने पर अनफॉलो कर दें

- बार-बार परेशान करने पर रिपोर्ट कर दें

- अपने साथ किसी बुरे अनुभव को अपने दोस्तों से शेयर करें, ताकि वे भी अवेयर रहें

उत्तराखंड के बागेश्वर जिला के बैद्यनाथ थाना क्षेत्र का पारस वर्मा सूरत में रहकर एक कंपनी में काम करता थाहलो यू ऐप के जरिए किशोरी से उसने नवंबर माह में संपर्क किया और 19 जनवरी 2022 को युवती को भगा ले गयाकिशोरी के पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था

शिवाकांत मिश्रा, इंस्पेक्टर, चौक थाना