वाराणसी (ब्यूरो)कोरोना संक्रमण काल खत्म होने के बाद बनारस में इस बार नवरात्रि उत्सव को खास बनाने मेें दुर्गा पूजा आयोजन समितियां जुटी गई हैं, जिसमें सबसे खास हथुआ मार्केट व जगतगंज का पूजा पंडाल होता हैदो साल बाद उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए इन दोनों पूजा समितियों ने विशेष तैयारी शुरू कर दी हैकहीं नेपाल का अहसास होगा तो कहीं बच्चों को खूब मजा आएगाहथुआ मार्केट में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की आकृति बनायी जा रही और जगतगंज में बच्चों के इंटरटेमेंट के लिए ड्रम बजाजा हाथी और आकर्षक कार्टून दिखेंगे.

अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

कोलकाता के बाद बनारस का पूजा पंडाल काफी फेमस हैइस बार प्रीमियर ब्वायज क्लब की ओर से हथुआ मार्केट में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की आकृति का पंडाल बन रहा हैकोलकाता के विशेष कारीगर पंडाल को अंतिम रूप देने में जुट हैंप्रीमियर ब्वायज क्लब के अध्यक्ष अजय गुप्ता ऊर्फ छोटू दादा ने बताया कि हथुआ मार्केट के पंडाल को लेकर लोगों में उत्सुकता रहती हैहर बार अच्छा करने का प्रयास रहता हैइसी कड़ी में इस बार नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण चल रहा हैइसके अलावा विशेष सजावट भी रहेगी.

इलेक्ट्रिक की सजावट

लहुराबीर चौराहे से दूसरी ओर जगतगंज के पूजा पंडाल को लेकर भी लोगों को उत्साह रहता हैविजेता स्पोर्टिंग क्लब की ओर से हर बार स्पेशल थीम पर इलेक्ट्रिक की सजावट रहती हैइस बार बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर सजावट की जा रही हैमेनगेट पर ड्रम बजाता हाथी दिखेगाइसके अलावा तरह-तरह कार्टून भी बच्चों को आकर्षित करेंगेक्लब के अध्यक्ष पुनीत जायसवाल ने बताया कि इस बार पूजा पंडाल बच्चों को समर्पित रहेगाबच्चों के लिए तरह-तरह के कार्टून होंगेसाथ ही आदिवासी सभ्यता को भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें पुरानी संस्कृति की झलक भी दिखेगी.