वाराणसी (ब्यूरो)अखिल भारतीय सनातन समिति के तत्वावधान में 8वें वर्ष के अवसर पर नौ दिवसीय नवाह्न पारायण एवं श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ जैतपुरा स्थित बागेश्वरी देवी मंदिर परिसर में हुआगुरुवार को सुबह 8 बजे गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा बागेश्वरी मंदिर प्रांगण से निकाली गई जो जैतपुरा, नागकुआं, डिगिया प्लाट, राजापुरा, गोपाल बाग कॉलोनी होते हुए पुन: बागेश्वरी देवी प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुईकथा के मुख्य यजमान, समिति के अध्यक्ष डॉ अजय जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी डॉ पुष्पा जायसवाल अपने सिर पर रामायण पोथी रखकर आगे आगे चल रहे थेरामकथा मानस मर्मज्ञ पीठाधीश्वर पातालपुरी मठ काशी, बालक दास महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे रामकथा का उद्घोष करते हुए चल रहे थे.

संगीतमय रामकथा

संगीतमय प्रवचन के प्रथम दिवस प्रारंभ के पूर्व प्रो नागेंद्र पांडेय अध्यक्ष काशी विश्वनाथ न्यास, सद्गुरु निलेश सिंगवाल, जगदीश्वर दास महाराज, डॉ अजय जायसवाल अध्यक्ष, अवध किशोर दास महाराज, बागेश्वरी मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कियाकोषाध्यक्ष जयशंकर गुप्ता ने व्यास पीठ पर विराजमान पूज्य संत बालक दास जी महाराज को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण से स्वागत कियाव्यास पीठ की आरती डॉक्टर पुष्पा जायसवाल, अनामिका जायसवाल, सुजीत जायसवाल, रवि प्रकाश, जयशंकर गुप्ता, रविशंकर सिंह, प्रमोद यादव मुन्ना, वतन कुशवाहा इत्यादि ने किया.

शिव विवाह चर्चा

शाम 7 बजे से प्रारंभ हुए संगीतमय प्रवचन में शिव विवाह की चर्चा करते हुए पातालपुरी मठ पीठाधीश्वर संत बालक दास महाराज ने कहा कि कलयुग में जहां भी रामकथा होती है, वहां शिव की चर्चा अवश्य करनी चाहिए.