वाराणसी (ब्यूरो)दुकानदारों के भारी विरोध के बीच नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम ने अस्सी पर चल रहे 13 फूड कोर्ट को सील कर दियाइसके लिए प्रवर्तन दल की टीम को काफी जद्दोजहद करना पड़ादुकानों को सील करने पहुंची टीम के साथ दुकानदारों ने धक्कामुक्की भी की और अंदर जाने से रोका, लेकिन प्रवर्तन दल की टीम ने दुकानदारों को हटाकर दुकानों को सील कर दियाटीम को देखकर काफी अफरा-तफरी मच गई.

सील को तोड़ा

अस्सी पर चल रहे दुकानों के खिलाफ नगर आयुक्त को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि मानक के अनुरूप दुकानें नहीं चलाई जा रही हैंइसके लिए उन्होंने एक हफ्ता का समय दिया थामंगलवार को नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम और भेलूपुर जोन जितेन्द्र कुमार आनंद संग टीम पहुंची और दुकानों को सील कर दियाइस पर गुस्साए दुकानदारों ने सील को तोड़ दियामौके पर पहुंची अस्सी चौकी की पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया.

2022 में हुआ था उद्घाटन

फूड कोर्ट के दुकानदारों का आरोप था कि दुकान चलाने के लिए स्मार्ट सिटी के प्रभारियों को पैसा दिया था। 2022 में फूड कोर्ट का उद्घाटन हुआ थाअब मांस मदिरा परोसे जाने का आरोप लगाकर फूड कोर्ट को बंद कराया जा रहा हैदुकानदारों ने कहा कि उनके इस मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई है.

दुकानों को सील किया गया हैइसकी शिकायत बहुत दिनों से नगर आयुक्त को मिल रही थीजहां गड़बड़ी मिलेगी, वहां पर एक्शन लिया जाएगा.

अशोक तिवारी, मेयर