वाराणसी (ब्यूरो)श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के 103 वीं बैठक शुक्रवार की शाम मंडलायुक्त सभागार में आयोजित की गईइसमें मंदिर के संचालन, व्यवस्थापन, बजट सहित कई अन्य विषयों पर निर्णय लिए गएश्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोनागेंद्र पांडेय ने बैठक की अध्यक्षता की.

पंचांग पर आधारित डायरी

बैठक में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने 22 विभागों के 2-2 मेधावियों को छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव रखाइस पर न्यास परिषद ने अपनी सहमति व्यक्त और कहा कि इस खर्च को मंदिर प्रशासन की ओर से व्यय किया जाएविश्वनाथ मंदिर की ओर से पंचांग पर आधारित डायरी प्रकाशित करने के प्रस्ताव पर गीता प्रेस को आधार बनाने का सुझाव आया.

संकट हरण में सीसीटीवी

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चंदौली स्थित कालेश्वर मंदिर और बेनीपुर स्थित संकट हरण हनुमान मंदिर में कैमरा लगाने के प्रस्ताव पर भी न्यास परिषद ने सहमति जताईश्री काशी विश्वनाथ धाम में निर्माण के दौरान मिले विग्रहों को राग भोग पूजा पाठ कराने के लिए न्यास से व्यवस्था कराए जाने का निर्णय लिया गया.

बढ़े दर को स्वीकृति

सावन माह में मंगला आरती रुद्राभिषेक सहित कई पूजा के टिकट की दर बढ़ाने के निर्णय को भी मान्यता प्रदान की गईमंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि आरती के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की जाए परिसर में टीवी लगाकर सभी को दर्शन कराया जाएमुख्य कार्यपालक अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए 4131.80 लाख की आय तथा 2273.55 लाख व्यय काबजट पेश किया, जिसे पास किया गया.

होगी अपनी सिक्योरिटी

श्री काशी विश्वनाथ धाम की साफ-सफाई हेतु एजेंसी और सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपनी सुरक्षा एजेंसी रखे जाने पर सहमति जताई गईमां गंगा की मूर्ति लगाने का निर्णय भी लिया गयानवीन प्रोटोकाल व्यवस्था बनेगी, जिसका नियंत्रण न्यास के पास होगादंडी स्वामियों के भोजन की व्यवस्था फिर शुरू की जाएगीइसके साथ ही कर्मचारियों की सेवा नियमावली, शास्त्रार्थ की व्यवस्था, न्यास संचालन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई.

ये रहे मौजूद

बैठक में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोहरेराम त्रिपाठी, प्रोचंद्रमौली उपाध्याय, प्रोबृजभूषण ओझा, दीपक मालवीय, के वेंकटरमन, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा, विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह, संजय कुमार चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे.