वाराणसी (ब्यूरो)भव्य व दिव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैमहाशिवरात्रि पर 17,93,202 भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किएयही नहीं जो लोग बाबा की चौखट तक नहीं पहुंच पाए, उनके लिए सोशल मीडिया पर लगातार 36 घंटों तक लाइव दर्शन की व्यवस्था की गईसोशल मीडिया पर 6,37,278 भक्तों ने देवाधिपति महादेव का दर्शन किये, जबकि बाबा के दरबार 11,55,924 श्रद्धालुओं ने हाजिरी देकर दर्शन कियाइसके अलावा श्रद्धालुओं ने शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए एलईडी स्क्रीन पर भी बाबा के दर्शन किए

36 घंटे तक लाइव स्ट्रीमिंग

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया, इस साल महाशिवरात्रि में 17,93,202 भक्तों ने बाबा के दर्शन किएश्री काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार 36 घंटे तक लगातार सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई थीऑनलाइन के माध्यम से सोशल प्लेटफार्म पर 6,37,278 भक्तों ने महादेव का दर्शन कियामंदिर प्रशासन के मुताबिक 2023 में लगभग 8 लाख लोगों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई थीसीडीओ ने बताया, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की योजना थी कि विश्व में कहीं भी बैठा शिवभक्त महाशिवरात्रि पर बाबा के दर्शन से वंचित न रह जाएइसके लिए मंदिर प्रशासन ने लाइव स्ट्रीमिंग का प्रबंध किया था