वाराणसी (ब्यूरो)। मंदिर 29 व 30 नवंबर को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा, जबकि 1 दिसंबर को पूर्ण रूप से बंद रहेगा। दो दिसंबर सुबह 6 बजे से पूर्व की भांति दर्शन-पूजन आरभ्भ होगा।

पूजन मंदिर परिसर में
गंगा किनारे मणिकर्णिका व लालिता घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक करीब 54 हजार वर्ग मीटर में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) प्रोजेक्ट का कार्य अब अंतिम चरण में है। लोकार्पण की संभावित तिथि 13 व 14 दिसम्बर बताई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करने के लिए पहुंचेंगे। पूजन मंदिर परिसर में ही कराया जाएगा। इसको देखते हुए गर्भगृह वाले परिसर के कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा कराया जा रहा है। गर्भगृह के आसपास फर्श पर पत्थर बिछाने का कार्य, शिखर की सफाई व मरम्मत कार्य भी कराया जाना है। नवम्बर में हर हाल में इन सभी कार्यों को पूरा करने की कार्ययोजना है।

इसलिए लिया गया निर्णय
निर्माण के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने से काम प्रभावित होता है। इसके लिए कभी-कभी गर्भगृह बंद कर झांकी दर्शन कराया जाता है। काम को अंतिम रूप देने के लिए मंदिर प्रशासन ने 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक दर्शन-पूजन बंद कर दिन-रात काम कराने की कार्ययोजना बनायी है। ताकि उसके बाद फिर दर्शन-पूजन में किसी श्रद्धालु को दिक्कत न हो।

कहते हैं सुनील कुमार वर्मा, सीईओ
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण कार्य समय पर पूरा कराने के लिए 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक दर्शन-पूजन बंद रहेगा। दो दिसंबर सुबह 6 बजे से पूर्व की भांति दर्शन-पूजन आरंभ होगा।