संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को विरोध स्वरूप गधे के संग जुलूस निकाला और नारेबाजी की। इस दौरान छात्र कालेज प्रशासन का प्रतीकात्मक पुतला भी लेकर चल रहे थे। सुंदरपुर स्थित संतुष्टि हास्पिटल से छात्रों का जुलूस सुंदरपुर-बीएलडब्ल्यू रोड होते हुए वापस अस्पताल तक धरने में तब्दील हो गया। हास्पिटल के सामने बीएएमएस के छात्रों का बेमियादी धरना 17वें दिन भी जारी है।

छात्रों का कहना है कि हम आयुष मंत्रालय के संपर्क में हैं। शुक्रवार को भी लखनऊ स्थित आयुष मंत्रालय से बातचीत हुई है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भी उन्हें फोन आया था। मुख्यमंत्री रविवार को मिलने का समय दिए हैं। आयुष मंत्रालय ने भी आंदोलनरत छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया है। अब सात अगस्त को लखनऊ जाने पर विचार किया जा रहा है। छात्रों ने शुल्क वापसी व दूसरे मेडिकल से संबद्ध होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प दोहराया है।