वाराणसी (ब्यूरो)अक्टूबर माह के अंत समय से पहले बनारस समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का रुख तेजी से बदल रहा हैअब अक्टूबर में ठंड के समय का एहसास करा रही हैगुरुवार को न्यूनतम तापमान भले ही 18 डिग्री रहा हो लेकिन बुधवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री पर चला आयाअब रात और भोर में ठंड लगने लगी हैइसके साथ ही ग्रामीण और शहर के बाहरी क्षेत्रों में हल्की ठिठुरन भी महसूस होने लगी हैगुरुवार की सुबह 6 बजे सिटी का तापमान 19 डिग्री, 7 बजे 20 डिग्री और 8 बजे तक 23 डिग्री पर पहुंच गयाहवा 6 किलोमीटर की स्पीड से बह रही थीभले ही सुबह से ही धूप भी खिलखिला उठी हैलेकिन, लोगों को ठंडक महसूस होती रहीवहीं वेदर एक्सपर्ट का कहना हैं कि अगर धूप ऐसे ही बरकरार रही तो, तापमान धीरे-धीरे बढ़ जाएगाइधर तेजी से हो रहे मौसम में बदलाव के बाद लोगों के स्वास्थ्य में भी दिक्कत बढऩे लगी हैऐसे मौसम में चिकित्सकों ने रात में पंखा न चलाने के साथ लोगों को खासकर बच्चों को बचकर रहने की सलाह दी है

एक सप्ताह में दिन में भी गुलाबी ठंड

इधर मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शुक्रवार से बनारस में स्मॉग (कोहरा) भी छा सकता हैमौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि अगले 7-8 दिन पूरा जिला कोहरे की चपेट में रह सकता हैइससे नवंबर से पहले ही ठंडक तेजी से बढ़ेगीमौसम विज्ञानियों के मुताबिक, बनारस समेत पूरे यूपी में अगले हफ्ते से दिन में भी गुलाबी ठंड पडऩे लगेगीइस बार ठंड ने करीब 15 दिन पहले ही दस्तक दे दी हैहालांकि बादलों की आवाजाही अभी बनी रहेगीअगले कुछ दिनों में बादल छाए रहने की भी संभावना बनी हुई है.

अलनीनो के असर से पड़ेगी ठंड

मौसम विज्ञानी डॉबीडी त्रिपाठी की माने तो उत्तर पश्चिमी हवाएं अगले हफ्ते से आना शुरू हो जाएंगीये हवाएं ठंड लेकर आती हैंइस बार ठंड का मौसम पिछली बार की तरह ही समय के साथ ही शुरू हो गया हैमानसून की तरह ही ठंड पर भी अलनीनो का असर देखा जा रहा हैइसके चलते एक्स्ट्रीम ठंड भी पड़ेगीकई जिलों में तापमान माइनस में भी जा सकता है.

5 साल में दूसरी बार कम रहा पारा

बुधवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम और अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर ही रिकॉर्ड किया गयाजबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाअब अगर पिछले 5 साल की बात करें तो अक्टूबर में एक ही बार ही पारा 16 डिग्री से नीचे गया हैइससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार अक्टूबर में कितनी ठंड पड़ रही हैअगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में ठंड में तेजी से इजाफा होता देखने को मिलेगा

उत्तर पश्चिमी हवाएं अगले हफ्ते से आना शुरू हो जाएंगीइस बार ठंड का मौसम पिछली बार की तरह ही समय के साथ ही शुरू हो गया हैमानसून की तरह ही ठंड पर भी अलनीनो का असर देखा जा रहा हैआज से संभवत कोहरा भी देखने को मिलेगाजिसके बाद ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगा

डॉबीडी त्रिपाठी, मौसम विज्ञानी