वाराणसी (ब्यूरो)सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैपिछले एक सप्ताह से ज्ञानवापी से जुड़ी चीजें और बातें खूब शेयर की जारी हैगुरुवार को मुस्लिम पक्ष की अपील को खारिज करते हुए कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया हैसाथ ही तहखाने की वीडियोग्राफी कराने का आदेश दियातहखाने का सच क्या है, यह अभी सामने आना बाकी है, लेकिन कई लोग खुद को इतिहासकार मानते हुए तहखाने का सच सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैंकोई तहखाने में शिवलिंग तो कोई मंदिरों की श्रृंखला तो कोई हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तिओं का दावा कर रहा है

पांच माह बाद फिर सुर्खियों में काशी

सोशल मीडिया पर लंबे समय से काशी यानी बनारस सुर्खियों में हैपांच माह पहले 13 दिसंबर 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम को लोकार्पण किया तो इसकी फोटो सोशल मीडिया पर छायी थीपीएम मोदी की तारीफों की लंबी सूची थीज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी के दर्शन की अनुमति वाली याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दियाइसके बाद पूरे देश में ज्ञानवापी का प्रकरण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार सुबह आठ बजे से ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे फिर से शुरू होगाइसे लेकर डीएम कौशलराज शर्मा ने चेतगंज एसीपी आफिस में मुस्लिम पक्ष के लोगों के साथ बैठक कीबैठक की जानकारी भी तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर होने लगीइसके चलते ज्ञानवापी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए गेट नंबर-चार पर भीड़ उमड़ पड़ीआम दिनों की अपेक्षा भीड़ काफी ज्यादा थी.

सोशल मीडिया के कमेंट

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने की वीडियोग्राफी होने से सच सामने आएगालंबे सयम से एक रहस्य दबा हैपूरी दुनिया जानती है कि असली शिवलिंग तो मस्जिद के अंदर ही है

- राकेश रंजन

कोर्ट का निर्णय सर्वोपरि हैज्ञानवापी का सर्वे होना चाहिएअयोध्या के बाद काशी का विवाद भी खत्म होना चाहिएतहखाना में हिन्दू देवी-देवाओं की मूर्तियां है, जो खुदाई के बाद सामने आ जाएंगी

-मनोज रस्तोगी

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने की खुदाई जरूरी हैताकि सच सामने आ सकेखुदाई में बौद्ध धर्म से जुड़े अवशेष मिल सकते हैंक्योंकि बनारस भगवान बुद्ध की धरती भी रही है

-कृष्ण मौर्यवंशी

मस्जिद के अंदर का सच पूरी दुनिया के सामने आना चाहिएकाशी में भगवान शंकर के अलावा कुछ नहीं हैतहखाने में शिव मंदिर ही मिलेगाया देवी-देवताओं की मूर्तियां ही मिलेंगी

-सुनील कुमार