वाराणसी (ब्यूरो)सोनभद्र जनपद में हीट वेव का कहर बरप रहा हैकल के तापमान से अधिकतम व न्यूनतम में .6 .5 डिग्री सेल्सियस कमी के साथ अधिकतम 45.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाशुक्रवार को राजकीय पालीटेक्निक कालेज पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान 11 मतदान कर्मी हीट वेव के शिकार हो गएउन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल व कीर्तिपाली में भर्ती कराया गयातीन मतदान कर्मियों की मौत हो गई जबकि आठ कर्मी भर्ती हैंमृतकों में एक ही पहचान नहीं हो सकी हैइसके अलावा 11 अन्य लोगों ने दम तोड़ दियाउनके स्वजन का कहना है कि धूप लगने से मौत हुई हैसूचना पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण कियासीएमओ डाअश्वनी कुमार को निर्देश दिया कि हीट वेव के मरीज जिले भर से आ रहे हैं, इसलिए एक अलग वार्ड बनाया जाएकहा है कि जनपद में हीट वेव से कितनी मौत हुई यह बता पाना संभव नहीं हैपोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा

पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पूर्व गश खाकर गिरने लगे थे मतदान कर्मी

जनपद में एक जून को मतदान होना हैइसके लिए शुक्रवार को राजकीय पालिटेक्निक कालेज से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही थींतमाम मतदान कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी लेने के लिए कालेज में उपस्थित हुए थेकड़ी धूप और भीषण गर्मी में प्रशासन की दुर्व्यवस्था के चलते कई मतदान कर्मी गश खाकर गिरने लगेहालांकि वहां टेंट लगा था लेकिन वह काफी पतला था जिससे धूप से बचाव बिल्कुल नहीं हो रहा थावहां नीबू पानी की भी व्यवस्था थीइसके बावजूद अचेत हुए मतदान कर्मी ओरिएंटल इंश्यारेंस कंपनी के लिपिक लखनऊ निवासी नित्यानंद पांडेय, कोन थाना क्षेत्र के किशुनपुरवा गांव निवासी बस चालक व मालिक संतोष कुमार व एक अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गईइसमें नित्यानंद व एक अज्ञात को जिला अस्पताल में व संतोष को कीर्तिपाली अस्पताल में भर्ती कराया गया थाइनके अलावा मतदान कर्मी दीपक, रविशंकर, मुकेश चंद्र पांडेय, अशोक, गणेश, सुदर्शन, कृष्ण मुरारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक अज्ञात मतदान कर्मी को अस्पताल मेंजिला अस्पताल में तीन कर्मियों को आईसीयू में रखा गया हैहालत गंभीर बनी हुई हैजिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य एसके सिंह को अस्पताल की खराब पड़ी एसी को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है

कोई काम करते समय अचेत तो कोई बाजार में, उपचार के दौरान हुई मौत

जनपद में भीषण धूप व लू जानलेवा साबित हो रही हैकोई बाजार में अचेत होकर दम तोड़ दिया, तो किसी की घर पहुंचने के दौरान हालत खराब हो गई। 11 मृतकों में से चार का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गयासुकृत में क्रशर पर कार्य करने वाले बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के थनवर गांव निवासी फूलबदन सिंह दोपहर में क्रशर पर धूप लगने के बाद कमरे में जाकर लेटे तो मौत हो गईकरमा के बहेरा गांव निवासी श्रीकांत गिरि किसी काम से चतरा गए थेवहां से घर लौटेपानी पीने के दौरान अचेत हो गएराबर्ट्सगंज के निजी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दियाइसी गांव की सगावती व फूलझरी की लू लगने से मौत हो गईबहुअरा के विद्या प्रकाश ने दम तोड़ दियारेणुकापार पनारी ग्राम पंचायत में गुरुवार को ससुराल पलसो जाने के लिए घर से निकले वृद्ध भोड़हार टोला निवासी गोविंद बैगा की रास्ते में मौत हो गयीशुक्रवार सुबह रास्ते के जंगल में उसका शव पेड़ के नीचे मिलाअनपरा: नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को तीन लोगों की मौत हो गईथानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मेघा पावर डिविजन से अपराह्न में ड्यूटी कर घर वापस जा रहे जयराम यादव की तबीयत खराब होने पर वह एक हार्डवेयर की दुकान पर पानी पीकर सोए तो उठे नहींककरी वार्फवाल में ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड अमृत लाल दो बजे ड्यूटी से घर आकर सो गएकाफी देर बाद भी नही उठने पर उसके सहकर्मियों ने जगाया तो वह बेहोश मिलेतत्काल उसे निजी चिकित्सालय ले जाया गयाजहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दियाउधर डीहबाबा अनपरा निवासी झूरी महतो की मौत हो गईजुगैल : गायघाट गांव में शुक्रवार को दोपहर बकरी चरा रही घटिहटा ग्राम पंचायत के चंदौली टोला निवासी पुनवासी पत्नी शिवकुमार उर्फ शुकालू बेहोश हो गईकुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

कार्य करते समय मनरेगा मजदूर की अचेत होकर मौत

संवाद सूत्र जागरण वैनी : ग्राम पंचायत वैनी में मनरेगा का कार्य कर रहे मजदूर मटुकी की सुबह करीब नौ बजे मौत हो गईयहां 50 से 60 मजदूर मजदूरी कर रहे हैंलोगों ने आशंका जताई है कि उसकी लू से मौत हुई है

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी मौत की वजह

मुख्य चिकित्साधिकारी डाअश्वनी कुमार ने कहा है कि जनपद में हीट वेव से कितनी मौत हुई यह बता पाना संभव नहीं हैपोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगायह स्वीकार किया कि धूप व लू के लोग शिकार हो रहे हैंकहा कि लोग बगैर किसी आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न निकलेंधूप में निकलने से पहले पेट भर पानी पीयें और पूरे बाह के वस्त्र पहनें.