वाराणसी (ब्यूरो)बनारस की सबसे हॉट सीट दक्षिणी ने लोगों के दिल की धड़कन बढ़ा दी थीपहडिय़ा मंडी में गुरुवार को सुबह जैसे ही मतगणना शुरू हुई, लोग मोबाइल, टीवी, वेबसाइट से कनेक्ट हो गएमतगणना स्थल पर मौजूद पार्टी समर्थकों, पत्रकार साथियों, पुलिस जवानों, व्यवस्था में लगे लोगों से राउंडवार ही नहीं, बल्कि हर पल की जानकारी लेने के लिए लोग लगातार फोन घनघनाते रहे

25 राउंड तक गिनती

दक्षिणी में कुल 25 राउंट तक वोटों की गिनती हुईकिसी राउंड में सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित तो किसी राउंड में भाजपा के नीलकंठ तिवारी आगे चल रहे थेकिसी राउंड में आठ हजार, किसी में पांच हजार, किसी में तीन हजार तो किसी में मात्र चार या तीन सौ वोट का अंतर हो रहा थालगातार आगे-पीछे होने का खेल दिनभर चलता रहा, जिससे लोगों के दिल की धड़कन भी बढ़ और घट रही थीआखिरी तीन राउंड में भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी आगे रहे और 10722 वोट के अंतर से चुनाव जीत गए

चौथे राउंड से नीलकंठ आगे

मतगणना के तीसरे राउंड से भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी आगे हो गएइस राउंड में कुल 17065 वोट मिले थे, जबकि सपा के कामेश्वर नाथ ऊर्फ किशन दीक्षित को 14753 वोट मिले थेइसके बाद वह 12वें राउंड तक बढ़त बनाए रखेबीच में 10वें राउंड में अंतर करीब दस हजार तक पहुंच गया था। 13वें राउंड में 52438 वोट के साथ सपा आगे हो गईइसके बाद लगातार 21वें राउंड तक किशन दीक्षित ने बढ़त कायम रखीइस राउंड में सपा के खाते में 81918 और भाजपा को 80718 मत मिले थेअंतर मात्र 1200 का थाइसके बाद 22वें राउंड की घोषणा हुई तो नीलकंठ तिवारी आगे आ गएइसके बाद वह लगातार बढ़त बरकरार रखते हुए आखिरी राउंड में 10722 वोट से जीत गए

पहले राउंड से किशन आगे

सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थीकरीब साढ़े दस बजे पहले राउंड की घोषणा हुई, जिसमें सपा के किशन को 7124 व भाजपा के नीलकंठ को 1670 मत मिले थेदूसरे और तीसरे राउंड में भी किशन आगे थे, लेकिन इसके बाद नीलकंठ का पलड़ा भारी हो गयाफिर 13वें राउंड में किशन दीक्षित आगे हो गएवह लगातार 21वें राउंड तक आगे रहेयह खबर लगातार मतगणना स्थल के बाहर भी जाती रहीसपा में जश्न भी शुरू हो गयाएक बार लगा कि यह सीट भाजपा के हाथ से चली गई, लेकिन 22वें राउंड की घोषणा होते ही सपा में खलबली मच गयीआखिर वही हुआ, जिसका कयास पहले से ही थादक्षिणी सीट भी अंतत: भाजपा के खाते में रही.

सोशल मीडिया पर किशन की जीत

शुरू में किशन दीक्षित की बढ़त की जानकारी होते ही सपा कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह थाबीच में भाजपा के आगे होने से भी उनका उत्साह ठंडा नहीं हुआ। 13 से 21वें राउंड तक लगातार किशन की बढ़त से सपा ने जश्न की तैयारी शुरू कर लीइसी बीच कई लोगों ने अपने फेसबुक एकाउंट से किशन के विजय की घोषणा कर दी.