सारनाथ स्थित सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थल पुरातात्विक खंडहर परिसर से निर्माणाधीन लाइट एंड साउंड शो के लिए रखा गया स्पीकर व बुफर चोरी हो गया। इसकी तहरीर कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की विद्युत इकाई के अपर परियोजना प्रबंधक ने बुधवार की शाम को स्थानीय थाना में दी। पुरातात्विक खंडहर परिसर में पर्यटकों को भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित शो दिखाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग की ओर से 7,66,33,000 रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड सिस्टम बनाया जा रहा है। बुधवार की सुबह निर्माण निगम के कर्मचारी जब काम पर आए तो पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड शो के लिए लगा एक स्पीकर व बुफर गायब था, जबकि दिन व रात पुरातात्विक खंडहर परिसर की सुरक्षा एसआइएस एजेंसी के सुरक्षाकर्मी व पुरातत्व विभाग के कर्मचारी करते हैं। इस प्रकरण में पुरातत्व विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं उपनिरीक्षक सुनील यादव ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। मामले की जांच की जा रही है।

चार साल में नहीं हो सका शुरू

पहले से ही किसी न किसी कारण से अटके सारनाथ में लाइट एंड साउंड प्रोजेक्ट में फिर एक बार रोड़ा आ गया। इसका निर्माण 2016 में शुरू किया गया था। टेंडर आदि प्रक्रिया के बाद स्ट्रक्चर बनाने की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को सौंपी गई। इसे मार्च 2018 में ही पूरा कर लिया जाना था। इसके लिए पहले ही पर्यटन विभाग को सात करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपये जारी कर दिए गए थे। इसमें विभिन्न पेच के कारण चार साल बाद भी प्रोजेक्ट जमीन पर नहीं आ सका है। चार बार इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई। पिछले साल प्रवासी दिवस आयोजन के दौरान भी इसे शुरू करने की योजना थी, दो दिनों तक ट्रायल भी चला, लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए योजना धरी रह गई थी। अब इसी माह के आरंभ में मंडलायुक्त ने निरीक्षण कर माहांत तक शुरू करने का निर्देश दिया था। बनारस के इस पहले लाइट एंड साउंड शो में सारनाथ व गौतम बुद्ध का जीवन दर्शन दिखाया जाना है। इसके लिए 45 मिनट की डाक्यूमेंट्री बनाई गई है। इसकी स्क्रिप्ट व साउंड को लेकर भी लंबे समय तक पेच फंसा रहा। पहले इसमें एआर रहमान व सिने स्टार अमिताभ बच्चन की आवाज दी जानी थी। इसे लेकर भी महकमा अभी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है।