कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लखनऊ से दो सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम शनिवार को बनारस पहुंची। टीम में डॉ। अवधेश व डॉ। कमलेश शामिल हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने व मृत्यु दर में कमी लाने के लिए टीम करीब सप्ताह भर यहीं रहेगी। कोविड-नॉन कोविड अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधा, जागरूकता अभियान, विशेष सर्विलांस अभियान का आकलन, भावी और प्रभावी रणनीति तैयार करेगी।

जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय में दोपहर के समय अपर मुख्य सचिव डॉ। देवेश चतुर्वेदी की समीक्षा बैठक में भी टीम के डॉ। अवधेश व डॉ। कमलेश शामिल हुए। टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही कोविड हॉस्पिटल डीडीयू, बीएचयू, एपेक्स व हेरिटेज का दौरा करने के साथ ही कोविड कमांड सेंटर का भी अवलोकन कर कोविड से बचाव संबंधी अब तक अपनाए जा रहे उपायों का मूल्यांकन करेगी। सीएमओ डा। वीबी सिंह ने बताया कि कोरोना से होने वाली मौतों की दर में कमी आई है। टीम कोरोना संक्रमण की दर को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करेगी, साथ ही सक्रिय मरीजों के आंकड़ों को कम करने के उपाय सुझाएगी। ज्ञात हो कि विगत सात सितंबर को भी दिल्ली के डा। राम मनोहर लोहिया अस्पताल से केंद्रीय टीम बनारस पहुंची थी। सीएचसी, पीएचसी के साथ ही कोविड एवं नॉन-कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया था। पांच दिन के सर्वे के बाद टीम 11 सितंबर को लौट गई थी। जाने से पहले टीम ने जिला प्रशासन को बायो-मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की स्थिति सुधारने, मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करने व साफ-सफाई बेहतर करने की सलाह भी दी था।