- चुनाव के दौरान सहारनपुर में शराब पीकर किया था हंगामा

खाकी की मर्यादा भूलने वाले सिपाही समेत दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। लोकसभा चुनाव के दौरान सहारनपुर में ड्यूटी करने गये चौक थाने पर तैनात आरक्षी को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा सिगरा थाना पर तैनात मुख्य आरक्षी को अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।

शराब पीकर किया हंगामा

दरअसल चौक थाने में तैनात सिपाही अजय कांत राय को इस साल लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए सहारनपुर भेजा गया था। ड्यूटी के दौरान उसे सहारनपुर पुलिस लाइन में शराब पीकर हंगामा करते पाया गया। जिसके बाद प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) ने उसका तत्काल मेडिकल कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। आरआई ने अजय कांत के खिलाफ चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में होने, पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने समेत तमाम आरोप लगाए थे। जिसके बाद उसे बर्खास्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी। शनिवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अजय कांत को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया। इसके अलावा थाना सिगरा में तैनात मुख्य आरक्षी जियालाल यादव को पदीय कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता बरतने में एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया।