वाराणसी (ब्यूरो)प्रदेश सरकार कन्याओं के जन्म से लेकर पढ़ाई तक की जिम्मेदार उठा रही है, जिससे बेटियां पढ़कर अपना भविष्य संवार सकेंकन्याओं को स्वस्थ, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं को योजना का लाभ मिल रहा हैअब तक इस योजना के अंतर्गत 59,042 पात्र बालिकाओं को विभिन्न श्रेणी में लाभान्वित किया जा चुका हैइस योजना के तहत छह चरणों में पात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है.

59,042 बेटियों को लाभ

बेटियों की पढ़ाई में आर्थिक रुकावट न आए, इसके लिए प्रदेश सरकार ने उनके पैदा होने से लेकर शिक्षा दीक्षा का पूरा इंतजाम किया हैजिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडेय ने बताया कि 2019 से अब तक मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 59,042 बेटियों को लाभ मिल चुका हैसरकार की ओर से संचालित कन्या सुमंगला योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10,012 बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मिल चुका है

छह चरणों में दी जाती राशि

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत छह चरणों में पात्र लाभार्थियों को राशि दी जाती हैपहले चरण में बालिका के जन्म पर 2000 रुपए, दूसरे चरण में बालिका के एक वर्ष के टीकाकरण पूर्ण होने पर 1000 रुपए, तीसरे चरण में कक्षा 1 में प्रवेश के उपरांत 2000 रुपए, चौथे चरण में कक्षा छह में प्रवेश के उपरांत 2000 रुपए, पांचवें चरण में कक्षा 9 में प्रवेश के उपरांत 3,000 रुपए व अंतिम छठे चरण में कक्षा 12वीं पास करके स्नातक में प्रवेश के उपरांत 5000 रुपए प्रदान किए जाते हैंयोजना का लाभ 3 लाख तक आय वाले परिवारों को मिलता है.