-हरिश्चंद्र घाट पर लकड़ी के रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

-पुलिस के तैनात होने पर शुरू हुआ दाह संस्कार

VARANASI

लकड़ी कारोबारी व उनके कुछ मजदूरों की ओर से चौधरी परिवार संग हुई मारपीट के विरोध में हरिश्चंद्र घाट पर बुधवार की सुबह नौ से क्क् बजे तक शवदाह रोक दिया गया। इस दौरान घाट पर अफरा-तफरी मची रही। सूचना पाकर पहुंचे भेलूपुर इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने चौधरी परिवार को समझा बुझाकर शवदाह शुरू कराया।

पिटाई से बढ़ी बात

मंगलवार की रात गाजीपुर से कुछ लोग शव का दाह संस्कार करने आए थे। उसी दौरान शव यात्रियों का लेनदेन को लेकर लकड़ी कारोबारी संदीप यादव के दो कर्मियों से विवाद हो गया। कहासुनी चल रही थी कि इसी बीच लकड़ी कारोबारी के कर्मियों ने शवयात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर चौधरी परिवार के मनोज व गुंजन ने कारोबारी के कर्मियों को मना किया। उस समय तो मामला शांत हो गया। इस बीच बुधवार की सुबह नगवां निवासी लकड़ी कारोबारी घाट पर पहुंचा और दोनों चौधरियों की पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित चौधरी परिवार ने शवदाह रोक दिया और भेलूपुर थाने पहुंच गए। थाने में उन्होंने घटना के बाबत तहरीर दी। जिसके बाद श्मशान घाट पर पुलिस की तैनाती की गई तब जाकर शवदाह शुरू किया गया।