वाराणसी (ब्यूरो)ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की मंजूरी के बाद पुलिस ने जैतपुरा थाना के दोषीपुरा में सख्ती बढ़ा दी हैबवाल के छठें दिन भी लोगों की चहल कदमी कम दिख रही हैहालांकि जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात हैगुरुवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त डाके एजिलरसन भी दोषीपुरा पहुंचेउन्होंने सुरक्षा ड्यूटी में लगे जवानों और अधिकारियों से बातचीत कीबवाल की वजह जानने की कोशिश भी कीज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को देखते हुए उन्होंने पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया

जमकर हुआ था पथराव

जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा में 29 जुलाई को ताजिया जुलूस के रास्ते को लेकर शिया और सुन्नी के बीच संघर्ष के दौरान जमकर पथराव हुआ थाइसके बाद एक पक्ष ने करीब 50 नामजद और 4000 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया थाबवाल में पुलिस को भी नुकसान हुआ थासरकारी गाडिय़ां तोड़ी गई थीं, इसलिए सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रवियों को तलाश हो रही हैइसी डर के कारण बड़ी संख्या में पुरुषों के घर छोड़ देने के कारण महिलाएं ही घर में बच गई हैंइसलिए अमूमन दिन में फोर्स की चहलकदमी का शोर ही सुनाई पड़ रहा है.

पुलिस के हाथ लगे कई वीडियो

दोषीपुरा बवाल की जांच में जुटी पुलिस के हाथ कई ऐसे वीडियो लगे हैं, जिसमें गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त करने वाले स्पष्ट दिख रहे हैंपुलिस उन चेहरों को गोपनीय तरीके से पहचान करा रही हैजल्द ही उनकी गिरफ्तारियां शुरू हो जाएंगी। 29 जुलाई को संघर्ष में पुलिस की एक बोलेरो, आठ बाइकें क्षतिग्रस्त कर दी गई थीं.

हालात सामान्य हो चला हैपुलिस वीडियो फुटेज में उन्हीं को तलाश रही, जिन्होंने कानून हाथ में लिया हैगिरफ्तारी से पूर्व भी हम पूरी तरह पहचान करने और सर्विलांस के जरिए उनकी मौजूदगी जान रहे हैं

आरएस गौतम, डीसीपी काशी