वाराणसी (ब्यूरो)काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में ऑनलाइन एग्जाम कराए जाने को लेकर लगभग दो महीने बाद फिर स्टूडेंट्स और विवि प्रशासन आमने-सामने आ गए हैंकृषि विज्ञान संस्थान में ऑफलाइन एग्जाम कराए जाने के विरोध में केंद्रीय कार्यालय परिसर में छात्रों ने धरना दियाउनका कहना है कि जब तक फैसला नहीं आएगा तब तक हम परिसर में ही बैठे रहेंगेपांच घंटे तक छात्रों ने जोरदार नारेबाजी कीइसके बाद डीन के मंगलवार को संस्थान की ओर से हर डिपार्टमेंट के छात्रों के साथ प्रोफेसरों की मीटिंग के आश्वासन पर छात्रों ने प्रदर्शन को रोक दियागौरतलब है कि दो महीने पहले भी बीए के छात्रों ने हाईब्रिड मोड और परीक्षा को ऑनलाइन मोड में कराए जाने को लेकर प्रदर्शन किया था.

पीएचडी के छात्र भी शामिल

सोमवार को बीएचयू स्थित कृषि विज्ञान संस्थान में छात्र ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग के साथ धरने पर बैठ गएसैकड़ों की संख्या में जुटे कृषि विज्ञान के छात्रों ने सड़क भी जाम कर दियासेंट्रल लाइब्रेरी और बीएचयू वीटी मार्ग को भी बंद कर दिया गयाइस बीच सुरक्षाकर्मियों के साथ काफी बहस भी हुईइसके बाद छात्रों का दल संस्थान के अंदर ही धरने पर बैठ गयाइस धरने में एग्रीकल्चर के स्नातक से लेकर पीएचडी तक के छात्र शामिल रहेइस दौरान छात्र ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) का फैसला आने तक की बात कह कर अड़े रहे.

फिर वही समस्या

छात्रों का कहना था कि अब भी ज्यादातर छात्र घर पर हैं, ऐसे में छात्र ऑफलाइन एग्जाम कैसे देंगेबीएचयू के दूसरे फैकल्टी के छात्रों का ऑनलाइन एग्जाम लिया जा रहा है, जबकि उन्हें ऑफलाइन एग्जाम के लिए दबाव बनाया जा रहा हैउनका संस्थान भी ऑनलाइन प्रणाली से ही उनका सेमेस्टर एग्जाम कराएदो महीने पहले धरना दिए बीए के छात्रों ने भी विवि प्रशासन के समक्ष यही समस्या बताई थी और छह दिनों तक विश्वविद्यालय के कुलपति आवास के समक्ष प्रदर्शन चला था.

ऑनलाइन मोड में हुई पढ़ाई

छात्रों के अनुसार, कृषि विज्ञान संस्थान के अधिकतर डिपार्टमेंट की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में कराई गई, जिसके बाद ऑफलाइन एग्जाम लेने का क्या तुक हैअधिकतर छात्र बीएचयू के आसपास कमरा लेकर रहते थे, लेकिन एग्जाम के लिए नए सिरे से फिर तैयारी करनी होगीऐसे समय में उन्हें सेमेस्टर एग्जाम के लिए बुलाना न्यायोचित नहीं हैछात्रों ने कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक से अनुरोध करते हुए कहा कि उनकी समस्या का जल्द निवारण किया जाएधरना प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने निदेशक के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.

दो साल तक बंद रही फिजिकल क्लास

कोविड महामारी के पूरे दो साल तक बीएचयू में ऑफलाइन क्लासेज बंद रहींउस दौरान कई डिपार्टमेंट के छात्रों ने प्रदर्शन कर ऑनलाइन क्लास बंद करने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं होने पर कई छात्र अपने घर लौट गए और वहीं से अपनी स्टडी को जारी रखा है.