- तीसरे दिन 12 परसेंट बढ़ी स्टूडेंट्स की मौजूदगी

-सेनेटाइजेशन के लिए नगर निगम को सौंपी गयी स्कूलों की लिस्ट

स्कूलों -कालेजों में अब पढ़ाई पटरी पर लौटने लगी है। बुधवार को तीसरे दिन स्कूल में स्टूडेंट्स की करीब 12 फीसद उपस्थिति बढ़ी। सीबीएसई, यूपी बोर्ड व सीआइएससीई सहित अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों में बच्चों की औसत उपस्थिति करीब 32 फीसद रही। पहले दिन महज 20 फीसद बच्चे ही स्कूल आए थे। सप्ताहभर में बच्चों की मौजूदगी करीब 40 फीसद होने का अनुमान है।

लिखा गया है लेटर

शिक्षा अधिकारी स्कूलों में पठन-पाठन व सफाई पर नजर रखे हुए हैं। डीआइओएस डॉ। वीपी सिंह ने तीसरे दिन पांच स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबमें कोविड-19 के गाइडलाइन का दावा किया है। कहा कि सभी स्कूल्स में एक क्लास में 50 फीसद बच्चों को ही बुलाने का निर्देश दिया गया है। बाकी बच्चे रोटेशन में दूसरे दिन आएंगे। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। कहा कि निरीक्षण के दौरान ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों का टाइम टेबल देखा गया है। कुछ स्कूल्स में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर कुछ समस्या आ रही थी। टीचर्स को ऐसे स्कूल में रहकर ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल अपने स्तर से दोनों शिफ्ट में कैंपस को सेनेटाइज कर रहे हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर पालिका व ग्राम सभा के स्कूल को सेनेटाइज कराने को लेटर लिखा गया है। विद्यालयों की सूची नगर निगम को सौंप दी गई है। बताया कि पठन-पाठन व बच्चों की उपस्थिति सहित अन्य विवरण शासन को भेजा जा रहा है।