-बीएचयू में नारेबाजी के साथ कार्यवाहक वीसी को संबोधित लेटर कार्यालय में सौंपा

-सिक्योरिटी को टाइट करने के लिए सीसी कैमरा व रोड लाइट लगाने की किया मांग

बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने छेड़खानी के विरोध में शनिवार को सेंट्रल ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिसर में सुरक्षा की मांग संग छात्राओं ने कार्यवाहक वीसी प्रो। वीके शुक्ल को संबोधित ज्ञापन कार्यालय में सौंपा। इसमें छात्राओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता कदम न उठाने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है। भगत सिंह छात्र मोर्चा के बैनर तले आंदोलनरत छात्राओं ने कहा कि परिसर में छेड़छाड़ की घटना पहली नहीं हैं। कुछ लड़के आए दिन छात्राओं को देखकर कमेंट करते हैं। वहीं प्राक्टोरियल बोर्ड मूकदर्शक बना हुआ है। बोर्ड के सदस्यों के पास यौन ¨हसा से निबटने के लिए कोई योजना नहीं है। ऐसे में छात्रों का मनोबल बढ़ रहा है। कहा कि कुछ रैं¨कग रिपोर्ट में बीएचयू भले ही तीसरे स्थान पर पहुंच गया है लेकिन हकीकत है कि यहां अध्ययनरत छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। बताया कि कुछ ही दिन पहले त्रिवेणी हास्टल की एक लड़की संग तीन लड़कों ने करीब आधे घंटे तक छेड़छाड़ की और उसके दोस्त को भी पीटा। इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते छात्राओं और परिजनों में भय है। प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स में पूजा, शुभम, राधिका, योगेश, चंदन, अभिषेक, आकांक्षा, इप्शिता, कमल, राकेश, सुमित, खेता, अवनीश सहित अन्य शामिल रहे।

ग‌र्ल्स हॉस्टल रोड पर लगे सीसी कैमरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू इकाई के छात्रों ने भी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चीफ प्राक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि कोरोना के कारण अभी आधिकारिक रूप से कैंपस बंद है। ऐसे समय में परिसर में छात्राओं की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम नहीं किए गए तो ऐसी घटनाएं परिसर में डेली होंगी और इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। एबीवीपी की मांग है कि परिसर के प्रमुख रोड खासतौर पर महिला छात्रावासों के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां अक्सर छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही परिसर में सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता बढ़ाई जाए।