वाराणसी (ब्यूरो)इंटरमीडिएट के एग्जाम जल्द ही खत्म होने वाले हैंस्टूडेंट्स अभी एग्जाम की टेंशन से बाहर आए ही थे कि अब उन्हें करियर की टेंशन सताने लगी हैदरअसल, बात यह है कि सीबीएसई की हेल्पलाइन में बच्चे अब एग्जाम से जुड़े सवाल नहीं बल्कि यह पूछ रहे हैं कि 12वीं के बाद वह कौन सा कोर्स चुनें, जिससे उनका करियर बन सकेरोज लगभग 10 से ज्यादा कॉल इन ही सवालों को लेकर आ रही हैंकाउंसलर बच्चों के इंटरेस्ट के हिसाब से उन्हें कोर्स के लिए गाइड भी कर रहे हैं.

क्वेश्चन- मैैं साइंस स्ट्रीम से हूंमैैं 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करुं, जिससे मेरी जॉब लगे?

आंसर- रीसेंट में चल रहे ट्रेंडिंग कोर्सेज में नौकरियां तो मिलती ही हैं, साथ ही तरक्की के अन्य रास्ते भी खुलते हैंइनमें कुछ डिग्री तो कुछ डिप्लोमा भी शामिल हैंकोई भी स्टूडेंट अपनी जरूरत, परिवार की फाइनेंशियल स्थिति को देखते हुए फैसला ले सकता हैसाथ ही अपने इंटरेस्ट को भी ध्यान में रखेंदोस्त को देखकर वही कोर्स न चुनें, जो वह चुन रहा होकोर्स के साथ साथ अच्छे कॉलेज के बारे में भी पता करते रहेंसांइस वाले स्टूडेंट्स फाइव ईयर लॉ कोर्स, सीएस, बीएससी-नर्सिंग, एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, फिल्म मेकिंग एंड वीडियो प्रोडक्शन कोर्स कर सकते हैंइन सभी कोर्स के बारे में इंटरनेट या फिर अपने टीचर्स से जानकारी जुटा लें और फिर वही कोर्स करें, जिसमें आपको लगे कि यह आप कर सकते हैं

क्वेश्चन- मैैं आट्र्स स्ट्रीम से हूंमेरे दोस्त कहते हैं कि इस साइड से जॉब लगने के चांसेज कम हैंक्या आगे मेरी जॉब लगेगी?

आंसर- 12वीं क्लास पास करने के साथ ही हमारे मन में पहला ख्याल आता है कि आगे किस फील्ड में करियर बनाएंउसमें भी अगर आपने 12वीं आट्र्स स्ट्रीम में पास किया है तो समझा जाता है कि आप पढ़ाई में कमजोर हैं और इस फील्ड में आपके करियर के ऑप्शन कम हैंलेकिन, बदलती दुनिया में यह सोच बदल चुकी हैआट्र्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के पास अब साइंस और कॉमर्स के मुकाबले बेहतर करियर ऑप्शन उपलब्ध हैंआट्र्स स्ट्रीम के बच्चे बैचलर ऑफ आट्र्स, बीए-एलएलबी, इवेंट मैनेजमेंट, ग्राफिक्स डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, फाइन आट्र्स, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, बीबीए में अपना बेहतर करियर बना सकते हैैं.

क्वेश्चन- मैैं कॉमर्स साइड से हूंआगे स्टार्ट-अप करना चाहता हूंमुझे क्या करना चाहिए?

आंसर- कॉमर्स का फील्ड हमारे रोजमर्रा के लेनदेन से जुड़ा हैमल्टी नेशनल कंपनी हो या स्टार्ट अपसबको हिसाब-किताब में माहिर प्रोफेशनल्स की जरूरत रहती हैकॉमर्स के फील्ड में करियर बनाने वालों के लिए नौकरी के दरवाजे कभी बंद नहीं होतेवहीं आगे आप स्टार्ट-अप करना चाहते हैं तो पहले कहीं जॉब करके एक्सपीरियंस लेंउसके बाद स्टार्ट-अप की सोचेंवहीं जो स्टूडेंट्स आगे जॉब करना चाहते हैं वह बीकॉम के बाद अकाउंटिंग, टैक्सेशन, फाइनेंस, कंपनी लॉ, बैंकिंग, इंश्योरेंस, गुड्स अकाउंटिंग जैसे फील्ड में करियर बना सकते हैंसामान्य बीकॉम के अलावा आप बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम इन बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, बीकॉम इन फाइनेंशियल मार्केटिंग, बीकॉम इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस की डिग्री भी ले सकते हैंबीकॉम के स्टूडेंट्स के लिए कॉमर्स के अलावा लॉ, फॉरेन ट्रेड, मैनेजमेंट स्टडीज, ट्रेवल एंड टूरिज्म, इवेंट मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में भी करियर की संभावनाएं रहती हैंसाथ ही बीबीए तीन वर्ष का कोर्स है, जिसमें स्टूडेंट्स को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की जानकारी दी जाती हैइसके बाद एमबीए किया जा सकता हैइसके बाद स्टूडेंट्स एचआर, सेल्स एंड मार्केटिंग, फाइनेंस आदि क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं.

सीबीएसई की हेल्पलाइन पर स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर लगातार क्वेश्चन पूछ रहे हैं कि वह आगे कौन सा कोर्स चुनेंरोज लगभग 10 कॉल इन सवालों को लेकर आ रहे हैैं.

गुरमीत कौर, कोऑडिनेटर, सीबीएसई