वाराणसी (ब्यूरो)राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने शनिवार को बीएचयू के गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन कियाजुलूस निकालकर टापर्स व उन्हें मिले अंकों पर सवाल उठाएतख्तियां लहराईं और 'चोरी हो गई मेरी सीट, वी वांट री नीटÓ और 'एनटीए की गुंडागर्दी है नीट रिजल्ट फर्जी हैÓ जैसे नारे लगाएप्रधानमंत्री कार्यालय को संबोधित ज्ञापन भेजा गयाछात्रों ने प्रवेश परीक्षा में हुई अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग उठाई.

हरियाणा में एक जैसा परीक्षा परिणाम

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि नीट यूजी में धांधली हुई हैहरियाणा के एक सेंटर के कई विद्यार्थियों का एक जैसा परीक्षा परिणाम आना इस बात का प्रमाण हैसवाल उठाए कि नीट में पहली बार 1500 से ज्यादा लोगों को ग्रेस माक्र्स क्यों दिए गएदेश भर में अलग प्रश्न पत्र सेट क्यों बांटे गए। 67 बच्चों के 720 अंक कैसे आए आदिऐसे में काउंसिलिंग की प्रक्रिया रोक दी जाएदेशभर में फिर से परीक्षा कराई जाए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बवाल

नीट रिजल्ट को लेकर बनारस में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में गुस्सा हैसड़कों पर प्रदर्शन के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लोगों का गुस्सा फूट रहा हैदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सोशल मीडिया पर किस तरह के पोस्ट और गुस्सा जता रहे हैं, इसे प्रमुख से प्रकाशित किया हैबावजूद सोशल मीडिया पर छात्रों के अलावा पैरेंट्स भी नीट रिजल्ट पर गुस्सा जता रहे हैं और अपने पोस्ट में एनटीए को टैग कर रहे हैंदरअसल, लोगों का कहना है कि इस बार की नीट यूजी परीक्षा में कई गड़बडिय़ां हुई हैं, जिस कारण एक्स पर नीट परीक्षा रद्द करो हैशटैग की बाढ़ आ गई हैछात्र बोले-नीट रिजल्ट की जांच बैठनी चाहिए.

एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा में धांधली हुई हैलाखों के बच्चों के भविष्य का सवाल हैइस परीक्षा में अव्वल होने के लिए बच्चे दिन-रात मेहनत करते हैंऐसे बच्चों के सपनों के साथ खिलवाड़ किया गया हैहमें उम्मीद है कि सरकार फिर से नीट परीक्षा कराएगी.

प्रतिभा मिश्रा

मेरा 630 नम्बर आया हैइस बार इतनी धांधली की गई है, जिन बच्चों को आराम से सरकारी कॉलेज मिल रहे थे वह आज घर बैठे हैंएक ही सेंटर से बच्चे एक ही जिले से कैसे पास हो सकते हैंपूरे मामले की सीबीआई जांच हो जिससे आरोपी गिरफ्तार हो.

कुशाग्र मिश्रा

हमारा सबसे बड़ा प्रश्न है कि प्रतियोगी परीक्षा में किस आधार पर ग्रेस मार्क दिया गया थानम्बर बिल्कुल गलत तरीके से दिया गया हैयह कैसे हो सकता है कि कई छात्रों को 720 में से 720 नंबर मिल जाएयह नामुमकिन जैसा हैउन स्टूडेंट का क्या जिन्होंने पूरे साल मेहनत की थीनीट रिजल्ट की जांच बैठनी चाहिए.

तनिष्क सिंह

नीट यूजी परीक्षा 2024 में इस वर्ष करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया थाइनमें से करीब 13 लाख छात्र पास हुएवहीं इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ 67 छात्रों को नंबर एक रैंक हासिल हुई.

कृतिक राज

छात्रों के ये हैं सवाल

- पहली बार ग्रेस मार्क पर आपत्ति.

- एक ही सेंटर के बच्चों को 720 में 720 मार्क आना.

- पहली बार 67 बच्चों का फुल मार्क आना ऐसा कैसे आया.

- पिछली बार 610 नम्बर पर आल इंडिया रैंक 23,000 था, इस बार 650 पर 28,000 कैसे हो गया.

- पटना में पेपर लीक को लेकर एफआईआर हुआ, उसके बाद भी पेपर कैसे हुआ और परिणाम कैसे घोषित हुआ.