बीएचयू में इतिहास विभाग की शोध प्रवेश प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को छात्राएं भी धरने पर बैठ गई। धरना विगत पांच दिन से चल रहा है। शुक्रवार को विभाग के गेट की तालाबंदी करते हुए कई छात्र चादर-तकिया लेकर वहीं लेट गए। उन्होंने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और प्रोफेसरों से कहा कि आप हमारे ऊपर से चढ़कर ही विभाग के अंदर जाएं। विद्यार्थियों ने कहा कि जब उनके भविष्य को कुचला जा रहा है तो फिर उन्हें कुचलने में कोई गुरेज नहीं करनी चाहिए। विवाद बढ़ने पर कुलपति के प्रतिनिधि बनकर विद्यार्थियों से बात करने के लिए डिप्टी चीफ प्राक्टर डॉ। हेमंत मालवीय आए। इस बीच छात्रों ने उनसे चार सूत्रीय मांग रखी। कहा कि प्रवेश परीक्षा की पुरानी मेरिट लिस्ट जारी की जाए और प्रवेश परीक्षा के साक्षात्कार में हुई अनियमितता को लेकर जांच कमेटी गठित हो। वहीं चयन प्रक्रिया को फिर से कराने के साथ ही छात्रों ने विभागाध्यक्ष प्रो। केशव मिश्र का इस्तीफा भी मांगा। आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं में मोनालिसा, जूली, शिखर श्रीवास्तव, ¨प्रस उपाध्याय, मिथिलेश, कुलदीप, रिशू कुमार, जेबा आदि विद्यार्थी शामिल थे।