वाराणसी (ब्यूरो)डिजिटल दौर में जहां हमारा यूथ गेम्स से लेकर स्टडी तक के लिए फोन पर डिपेंडेंट है तो वहीं दूसरी ओर एलटी कॉलेज में बनी गवर्नमेंट डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स का बुक्स को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा हैसुबह आठ बजते ही बच्चों की भीड़ लाइब्रेरी में लगने लगती हैै और यह सिलसिला कॉलेज में रात आठ बजे तक चलता हैसोमवार को लाइब्रेरी में पढऩे आए बच्चों ने बुक्स के प्रति अपने प्रेम को बताया साथ ही लाइब्रेरी एनवायरनमेंट की भी तारीफ कीबच्चों की संख्या इतनी ज्यादा है कि लाइब्रेरी में पढऩे के लिए बच्चे अपनी बारी का इंतजार करते हैैं

यूथ सबसे ज्यादा

पुस्तकालयाध्यक्ष कंचन सिंह परिहार ने बताया कि 90 परसेंट यूवा ही लाइब्रेरी में स्टडी के लिए आता हैैवहीं 10 परसेंट में बुुजुर्ग और 40 वर्ष से अधिक लोग शामिल हैंयूथ में 900 लड़कियां लाइब्रेरी से जुड़ी हुई हैैंपुस्तकों के साथ ही बच्चों के लिए न्यूजपेपर भी उपलब्ध कराए जाते हैंलाइब्रेरी में वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध हैवहीं बच्चों के लिए लाइब्रेरी में कंप्यूटर सिस्टम भी हैअगर बच्चों को लाइब्रेरी में किसी बुक या पढ़ाई से जुड़ी किसी चीज की आवश्यक्ता होती है तो गवर्नमेंट को पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा लेटर भेज कर जल्दी से जल्दी पूरा कराया जाता हैलाइब्रेरी में फैसिलिटी अधिक होने से भी बच्चों की संख्या बढ़ी हैैं

2350 स्टूडेंट्स जुड़े

आपको बता दें कि लाइब्रेरी में पांच माह पहले जहां लगभग 1500 बच्चे जुड़े थे, वहीं अब इसकी संख्या 2350 हो गई हैबच्चों का दिन-प्रतिदिन बुक्स को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा हैअभी एलटी की लाइब्रेरी में मात्र 150 बच्चों के पढऩे की ही जगह हैसंख्या ज्यादा और जगह कम होने के कारण लगभग 200 से ज्यादा बच्चों को पढऩे के लिए अपनी बारी का इंतजार भी करना पड़ जाता हैैइस समस्या को देखते हुए सरकार एलटी में 90 लाख रूपयें की लागत से एक नई लाइब्रेरी का निर्माण भी करा रही हैै.

तैयारी करते स्टूडेंट्स

लाइब्रेरी मेें पढऩे आ रहे बच्चे यूपीएससी से लेकर बैैंक तक की तैयारी कर रहे हैंपिछले वर्ष लाइब्रेरी में पढऩे आ रहे बच्चों ने एग्जाम को पास करके दारोगा और बैैंक तक की जॉब हासिल कर लीवहीं कुछ बच्चे ऐसे भी थे जो रोज ऐसे ही हिस्ट्री या हिन्दी की पुस्तकों को पढऩे के लिए आते हैंस्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें फोन से ज्यादा किताबों से ज्ञान मिलता है, इसलिए वे समय निकाल कर बुक्स को पढऩे आते हैैंसाथ ही बुजुर्ग धर्म से जुड़ी किताबे पढऩे आते हैैंलाइब्रेरी में 600 का कार्ड बनता हैइसे लोग लाइफटाइम यूज कर सकते हैैं

समय निकाल कर बुक्स को पढऩे के लिए जरूर आते हैकिताबों से हमें ज्यादा ज्ञान मिलता हैइसलिए फोन से ज्यादा समय किताबों के साथ बिताते हैैं

रघुवंश परिहार

अपने एग्जाम की तैयारी के लिए लाइब्रेरी से अच्छी जगह नहीं हो सकती हैकिताबों से ज्यादा ज्ञान हमें कहीं और नहीं मिल सकता

सुविधा सिंह

लाइब्रेरी में सारी सुविधा उपलब्ध हैजिससे हम स्टूडेंट्स को काफी सुविधा हैबुक्स पढऩे रोज आते हैकई बार अपनी बारी का इंतजार भी करना पढ़ता हैैं

अंकिता सिंह

कॉलेज लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स के लिए सभी सुविधा उपलब्ध हैैंबच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही हैजिसके कारण कॉलेज में एक और लाइब्रेरी बन रही हैैं

कंचन सिंह परिहार, पुस्तकालयाध्यक्ष