- भेलूपुर में हुई घटना, जींस का फंदा बनाकर पंखे से लटककर लगाई फांसी, घरेलू विवाद से था परेशान

<- भेलूपुर में हुई घटना, जींस का फंदा बनाकर पंखे से लटककर लगाई फांसी, घरेलू विवाद से था परेशान

VARANASI : varanasi@inext.co.in

VARANASI : शिवाला स्थित माता आनंदमयी आश्रम कन्यापीठ में कार्यरत कर्मचारी अनिल कुमार विश्वास ने घरेलू कलह से आजिज आकर रविवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार सुबह कर्मचारी की डेड बॉडी उसके कमरे में पंखे से लटकती मिली।

जींस को बनाया था फंदा

मूल रुप से बिहार के रहने वाले अनिल (फ्भ् वर्ष) बीते कई सालों से पत्‍‌नी अपर्णा व दो बच्चों अंजलि व आदित्य के साथ आश्रम में रहते थे। आश्रम में कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि रविवार को किसी बात पर अनिल ने पत्‍‌नी से झगड़ा किया था। झगड़े के बाद वह कमरे में सोने चला गया और पत्‍‌नी व बच्चे दूसरे कमरे में सो गए। सुबह जब देर तक अनिल कमरे से बाहर नहीं आए तो अंजलि व आदित्य कमरे में पहुंचे। कमरे का गेट खोलते ही दोनों बच्चों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। कमरे में पिता को फंदे के सहारे लटका देखकर दोनों बच्चे चिल्लाते हुए वहां से बाहर आए और अगल-बगल रहने वाले अन्य कर्मचारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि अनिल का शव पंखे में जींस का फंदा बनाकर लटक रहा था। शव को उतारने के बाद पुलिस को सूचित किया गया।