खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को कई प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थो की जांच की। कई दुकानों पर साफ-सफाई न होने पर प्रतिष्ठान संचालकों को चेतावनी दी। अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने बताया कि बारिश के चलते विभिन्न बीमारियों के फैलने की संभावना अधिक होती है। इसको देखते हुए हरहुआ, बाबतपुर, कोईराजपुर, कछवांरोड, जंसा, शिवपुर, गिलट बाजार, लंका, संकट मोचन मंदिर, लहुराबीर, मलदहिया, तेलियाबाग, मदनपुरा, मुकिमगंज आदि क्षेत्रों में कुल 128 प्रतिष्ठानों पर टीम ने औचक निरीक्षण किया। कुछ प्रतिष्ठानों पर कमियां मिलीं लेकिन स्वतंत्रता दिवस के चलते उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।