वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में मौसम का रुख सामान्?य हो चला, पश्चिमी विक्षोभ का पूर्वांचल में अब कोई असर नहीं

वाराणसी में तापमान में मामूली उतार चढ़ाव का दौर होने के साथ ही पूर्वांचल में मौसम का रुख चुनौतीपूर्ण होने की ओर है। माह भर में ही वाराणसी सहित पूर्वांचल में लू के थपेड़ों का दौर शुरू हो जाएगा।

बनारस में होली का माहौल चल रहा हैगली-मोहल्ले समेत शहर होलियाना मिजाज में डूब चुका हैइसी बीच बनारस के मौसम में थोड़े बहुत उलटफेर के साथ टेम्प्रेचर हाई होने लगा हैइससे सुबह दस बजे के बाद धूप दिन चढऩे के साथ वातावरण को गर्माने लग रही हैदोपहर बाद तो धूप की तासीर असहनीय हो जा रही हैसोमवार को मैक्सिमम 34 और मिनिमम 19 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर रहाइससे राहगीरों, नागरिकों और स्कूल स्टूडेंट्स समेत सभी का तीखी धूप से पसीने छूटने लगे

नमी की कमी से मौसम साफ

बनारस के मौसम की तासीर लगातार बदल रही हैमौसम के मिजाज में लगातार चेंजेज होने से अब स्थिती अब सामान्य हो चुकी हैदिन में धूप का असर भी हो रहा है और शुष्क हवाओं का दौर भी नजर आ रहा हैबनारस में फिलहाल बादलों की एक्टिविटी ना के बराबर हैवातावरण में नमी की कमी होने की मौसम साफ है

लू के थपेड़ों के लिए हो जाइए तैयार

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आगामी वीक में टेम्प्रेचर में और इजाफे का दौर आ सकता हैइसकी वजह से नेक्स्ट वीक में बदलाव की ओर होगा और पूर्वांचल समेत बनारस में गर्मियों की दस्तक हो जाएगीइसी के साथ दिन में शुष्क हवाएं भी लू के थपेड़ों सरीखा अहसास कराएंगी

यूं रहा टेंपरेचर

बीते चौबीस घंटों में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज कियामिनिमम टेम्प्रेचर 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाआर्द्रता इस दौरान अधिकतम 48 फीसद और न्यूनतम 30 फीसद दर्ज की गईमौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर पाकिस्तान तक बना हुआ हैइसके बाद इसका रुख उत्तर की ओर होने से पाकिस्तान की ओर बादल मुड़ जा रहे हैंबादलों की यह सक्रियता का असर पहाड़ों पर ही अधिक नजर आ रही है

एक नजर इधर भी.

दिन मिन मैक्स

मंगलवार 21 34

बुधवार 21 36

गुरुवार 22 36

शुक्रवार 22 28

शनिवार 23 38

(टेम्प्रेचर डिग्री सेल्सियस में)