- लालपुर-पांडेयपुर थाने का मामला

अवैध असलहा रखकर टशन दिखाने के साथ ही उसकी खरीद फरोख्त करने वाला युवक शुक्रवार को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से पुलिस ने अवैध रिवाल्वर बरामद की। यह सफलता पुलिस को उस समय मिली जब वह रिवाल्वर को बेचने के लिए घर से निकला था। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान दीपक गुप्ता पुत्र प्रेम प्रकाश गुप्ता निवासी भोजूबीर रामलीला मैदान यूपी कालेज गेट के सामने थाना शिवपुर के रूप में हुई।

गुरुवार को लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ऑपरेशन दस्तक व संदिग्ध व्यक्ति और वाहन के विरुद्ध अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक गुप्ता रिंग रोड ऐढ़े हेलीपैड के पास अवैध असलहा बेचने के लिए कहीं जा रहा है। सूचना मिलते ही एसआई संतोष कुमार चौकी प्रभारी लालपुर, एसआई उपेन्द्र कुमार यादव, रानू कुमार ने घेराबंदी कर उसे अरेस्ट कर लिया। पुलिस को दीपक के पास से प्रतिबंधित रिवाल्वर .38 बोर बरामद किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है कि उसे प्रतिबंधित रिवाल्वर कहां से मिली है।