रविवार को पारा सामान्य से चार डिग्री ऊपर

कई दिनों से हाड़ कंपाती गलन से रविवार को बादलों ने राहत दिलायी। दोपहर में तेज धूप, फिर बादल और घटते तापमान ने बनारस में ठंड को काफी कम कर दिया। हालांकि दोपहर में चार बजे के बाद पूरे क्षेत्र में आसमान में बादल घिर गए, मगर बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी। ठंड व गलन में कोई विशेष बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई।

बढ़ गया पारा

इस बीच रविवार को न्यूनतम तापमान जहां शनिवार के मुकाबले तीन डिग्री ऊपर चढ़कर 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं उच्चतम तापमान भी करीब डेढ़ डिग्री बढ़कर 25.6 डिग्री सेल्सियस पर चला गया। उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक और न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। इस बीच हवा छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बादल अब कुछ दिन ऐसे ही बने रहेंगे, लेकिन हवाओं में नमी कम होने की वजह से बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में बारिश की संभावना बेहद कम है। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो। मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि एक दिन बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान दो-चार डिग्री और बढ़ सकता है।