वाराणसी (ब्यूरो)थाईलैंड के फेमस फिल्मस्टार आटिचार्ट चुनमनंनत और उनकी मां साकरिक सोमवार को धर्म नगरी काशी पहुंचींयहां उन्होंने अपने पूर्वजों का पिंडदान कियाइसके साथ ही आटिचार्ट की मां साकरिक ने नमो घाट पर मुंडन कराने के बाद तर्पण कियाघाट पर ही बकायदा पूजा पाठ और त्रिपिंडी श्राद्ध भी किया गयासनातनी और बड़ी मां के नाम से प्रसिद्ध अर्द्धनारीश्वर स्वरूप यानरावी ने यह श्राद्ध कर्म करवाया हैवहीं आटिचार्ट ने अपने पूर्वजों के आत्मा की शांति के लिए गंगा तट पर भगवान विष्णु की आराधना भी की.

पिंडदान के बाद सारनाथ गए थाई नागरिक

काशी के नमो घाट पर थाई के 12 नागरिक पहुंचे थेइनमें थाई संत बड़ी मां यानरावी के साथ विदेशी साधु संत और उनके अनुयायी भी शामिल रहेनमो घाट पर पिंडदान करने के बाद पूरा थाई दल सारनाथ के लिए रवाना हो गयाजहां पहुंचने पर भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली का भ्रमण करने के साथ विधिवत पूजा की गईअपने बालों का तर्पण कराने वाली साकरिक ने कहा कि उनका बेटा चुनमनंनत आज एक बड़ा थाई फिल्मस्टार हैपहली बार बेटे को लेकर काशी आई हूंहम अपने पूरे जीवन में हिंदू रीति का पालन करते आ रहे हैंआज हमें इस बात की काफी खुशी है कि हमने अपने पितरों को गंगा मां के किनारे विसर्जन किया.

थाईलैंड में भी हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार

थाई नागरिकों ने कहा कि दुनिया अब हिंदू रीति को फॉलो कर रही हैवे ही नहीं, बल्कि थाईलैंड में भी काफी लोगों में हिंदू धर्म के पालन का प्रचार-प्रसार करते हैंवहीं महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर थाई स्टार आटिचार्ट चुनमननंत ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया.

शूल टंकेश्वर के पास बना रहे शिव-शक्ति मंदिर

संत यानरावी ने कहा कि शूल टंकेश्वर मंदिर के पास एक शिव-शक्ति मंदिर का निर्माण करा रही हैं। 6 महीने का काम हो चुका हैजल्द ही महादेव का अर्द्धनारीश्वर मंदिर बनकर तैयार हो जाएगाउन्होंने कहा कि भारत में मेरे दो आश्रम वाराणसी के दशाश्वमेध घाट और दूसरा बोधगया में है.

इंस्टाग्राम पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स

44 साल के आटिचार्ट चुनमनंनत थाईलैंड के काफी फेमस फिल्म और वेब सीरीज के एक्टर हैंउन्होंने अब तक 70 से ज्यादा फिल्में, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की हैचुनमनंनत ने थारा हिमालय और जमलुई रैक जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैंआटिचार्ट के इंस्टाग्राम पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैंबैंकॉक यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन आर्ट की पढ़ाई और मॉडलिंग के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा