वाराणसी (ब्यूरो)नशे में धुत दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दियागुरुवार रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक दोनो पक्षो में चली पंचायत व मान मनौव्वल में बाद भी बात नहीं बनीदुल्हन के फैसला को परिजन समेत सभी रिश्तेदारों को मानना पड़ाबात न बनने पर बिना दुल्हन के बारात को वापस जाना पड़ाफिर दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरा दुल्हा बारात लेकर आया और चोलापुर थाना के जरियारी गांव में रहने वाली दुल्हन से शादी करके हंसी-खुशी उसे ससुराल ले गया

लड़खड़ाते देख भड़की दुल्हन

मीरजापुरा जिले के चोपन से जरियारी गांव में बारात आई थीबारातियों को जलपान कराने के बाद द्वारपूजा लगाने रथ पर सवार दूल्हा के साथ बाराती नाचते हुए वधू के दरवाजे पर पहुंच चुके थेशराब के नशे में धुत दूल्हे ने रथ से उतरते ही द्वारपूजा पर पंडित के साथ दुव्र्यवहार कर कियायह देखकर ग्रामीण व दुल्हन पक्ष के लोग भड़क उठेइसकी जानकारी दुल्हन को भी मिली तो नशे में लडख़ड़ाते दूल्हे को देखकर शादी करने से इंकार कर दियाकाफी कोशिश के बाद भी दुल्हन नहीं मानीबिना दुल्हन के बारातियों को वापस जाना पड़ा

दूसरे दिन आई दूसरी बारात

दुल्हन के स्वजन और पंडित ने अगले ही दिन एक लड़के से उसका रिश्ता तय कर दियाशुक्रवार की दोपहर को ङ्क्षसधोरा का रहने वाल दूल्हा बैंड बाजे के साथ बारात लेकर जरियारी गांव में पहुंचारस्म रिवाज के साथ उसी दुल्हन से शादी संपन्न हुईदुल्हन राजी खुशी से ङ्क्षसधोरा स्थित अपने ससुराल चली गई.