वाराणसी (ब्यूरो)पिछले तीन सालों में काशी का गजब का विकास हुआ है। 80 किलोमीटर के दायरे में जहां शहर समाप्त हो जाता था, वहीं बढ़कर दोगुना यानि 186 किलोमीटर के एरिया में काशी का विस्तार हो चुका हैइन क्षेत्रों में निवास कर रहे आम पब्लिक को इस बार गर्मी में पानी के संकट से नहीं जूझना पड़ेगाक्योंकि जल निगम 400 करोड़ के बजट से नवशहरी क्षेत्रों में 40 पानी की टंकियों का निर्माण करने जा रहा हैयह सभी टंकियां 500 किलो लीटर से लेकर 3500 किलो लीटर तक की बनायी जाएगीइन पानी की टंकियों के बन जाने गर्मी के दिनों में काफी हद तक शहर के लोगों की प्यास बुझ जाएगी.

जलकल के पास 57 ओवरहेड टैंक

जलकल के पास वर्तमान समय में शहर 57 ओवरहेड टैंक हैंइनमें 48 ओवरहेड टैंक काम कर रहा है, बाकी 9 क्रियाशील नहीं हैयह सभी ओवरहेड टैंक में 1000 किलोलीटर से लेकर तीन हजार किलो लीटर तक का पानी इसमें स्टोर किया जाता हैइसी ओवरहेड टैंक शहर में पानी की सप्लाई होती हैभीषण गर्मी जब शुरू होता है तो पानी की किल्लत शुरू हो जाती है.

400 करोड़ का बजट

शहर का विस्तार होने के बाद 94 गांव शामिल हुए हंैइसके अलावा वार्डों की संख्या भी बढ़ी हैपहले शहर का दायरा 80 किलोमीटर में सिमट जाता है जोकि बढ़कर 186 किलोमीटर हो गया हैशहर का विस्तार होने के बाद आम पब्लिक की भी संख्या बढ़ी हैइसको देखते हुए जल निगम नवशहरी क्षेत्र में 40 ओवरहेड टैंक बनाने का प्रस्ताव लायाप्रस्ताव पास भी हो चुका हैजल्द ही ओवर हेड टैंक का निर्माण शुरू होगा.

मिलेगा फ्री कनेक्शन

जल निगम के एक्सईएन एसके रंजन ने बताया कि ओवरहेड टैंक के साथ-साथ ट्यूबवेल भी बनाया जाएगा, जिससे पानी आसानी से जा सकेइसके अलावा पाइप लाइन भी ओवरहेड टैंक के साथ बनाया जाएगातैयार होने के बाद नवशहरी क्षेत्र के लोगों को फ्री नल के लिए कनेक्शन दिया जाएगानवशहरी क्षेत्रों में नल के कनेक्शन के लिए पाइप लाइन अभी नहीं दौड़ाया गया हैएसके रंजन ने बताया कि ओवरहेड टैंक बनने के बाद जलकल विभाग को सौंप दिया जाएगा.

9 ओवरहैड टैंक की होगी मरम्मत

सिटी में 9 ओवरहेड टैंक खराब हैगर्मी से पहले उसकी मरम्मत की जाएगी, ताकि आम पब्लिक को गर्मी में पानी की सप्लाई आसानी हो सकेगर्मी शुरू होते ही शहर के कई मुहल्ले में पेयजल का संकट गहराने लगता हैलोग विभाग को कोसने लगते हैं। 40 ओवर हेड टैंक बनने से शहर में पानी की दिक्कत काफी हद तक दूर होगी.

सिटी के 57 ओवरहेड टैैंक में से 48 ओवर हेड टैंक क्रियाशील हैं। 9 ओवर हेड टैंकों की जल्द ही मरम्मत की जाएगीगर्मी में आम पब्लिक को पानी का संकट नहीं होगा.

विजय नारायण मौर्य, जीएम, जलकल

शहर का विस्तार होने के बाद आम पब्लिक के लिए ओवर हेड टैंक को भी बनाया जाएगा, जिससे लोगों को पानी की सप्लाई की जा सकेदो साल में शहर का एरिया दोगुना बढ़ा है.

एसके रंजन, एक्सईएन, जल निगम