वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी आने वाले पर्यटक के लिए एक खुशखबरी हैएक ही जगह से अर्धचंद्राकार घाट, काशी विश्वनाथ धाम समेत ऐतिहासिक स्थानों को देखा जा सकता हैथ्री डी स्कल्पचर मैप के माध्यम से एक नजर में पर्यटकों को सारी जानकारी मिल जाएगीराजेंद्र प्रसाद घाट के पास निर्माणाधीन दशाश्वमेध प्लाजा में थ्री डी स्कल्पचर मैप लगाया जाएगासरकार की कार्ययोजना के तहत विकास प्राधिकरण दशाश्वमेध घाट पर वर्षो से पड़ी खाली जमीन पर दशाश्वमेध भवन (टूरिस्ट प्लाजा) के रूप में मार्केट विकसित कर रही है, जहां बनारसी व्यंजन समेत शहर की खास उत्पाद मिलेंगे.

नहीं भटकना पड़ेगा

काशी आने वाले पर्यटक दशाश्वमेध घाट का रुख जरूर करते हैंअब इन सैलानियों को शहर के प्रमुख और जरूरत के महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगाघाट के पहले ही सरकार ने निर्माणाधीन दशाश्वमेध भवन में थ्री-डी स्कल्पचर मैप लगाने की कवायद शुरू कर दी हैइस पर काशी के अर्धचंद्राकार घाट, नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम, ऐतिहासिक बेनिया बाग व टाउनहाल, मानमंदिर वेधशाला, नेपाली मंदिर, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, नमो घाट का नमस्ते स्कल्पचर, लाइब्रेरी, ट्रॉमा सेंटर, मारवाड़ी अस्पताल समेत वाराणसी की कई आइकोनिक इमारतें होंगी

स्कल्पचर मैप ब्रांज से बनेगा

दशाश्वमेध भवन में करीब 7.5 मीटर बाई 3.0 मीटर का एक थ्री डी मैप स्कल्पचर लगाया जाएगा, जिसकी ऊंचाई से लगभग 0.75 मीटर होगीथ्री-डी स्कल्पचर मैप ब्रांज से बना होगायह भवन काशी में आने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगायहां थ्री डी मैप स्कल्पचर के माध्यम से एक नजर में वाराणसी के महत्वपूर्ण और जरूरत की जगहों के बारे में पर्यटकों को जानकारी मिल जाएगी

28 करोड़ की लागत

28 करोड़ की लागत से दशाश्वमेध भवन का निर्माण हो रहा हैइस भवन में बनारसी पन का भी एहसास होगातीन मंजिल के इस व्यावसायिक भवन में बनारसी खानपान के साथ बनारसी हैंडीक्राफ्ट व हस्तशिल्प के सभी उत्पाद खरीदने को मिलेगा.

निर्माणाधीन दशाश्वमेध टूरिस्ट प्लाजा में थ्री डी स्कल्पचर मैप लगा रहा हैइससे एक नजर में कोई भी पयर्टक काशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाट या कोई भी ऐतिहासिक स्थान देख सकेगाइसके अलावा उस महत्वपूर्ण स्थान की जानकारी भी मिल जाएगी

डॉडी वासुदेवन, जीएम स्मार्ट सिटी