वाराणसी (ब्यूरो)रास्ते और सड़कों पर पोल और पेड़ में उलझकर लटक रहा मांझा अब राहगीरों को घायल कर रहा है। अक्सर बाइक व साइकिल से चलने वाले इसके शिकार हो रहे हैं। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

चहुंओर मांझा का जाल
शहर के नदेसर, लंका, चौकाघाट, सुंदरपुर, नरिया, कमच्छा, नई सड़क, सारनाथ, आशापुर, दुर्गाकुंड, कबीरचौरा, पांडेयपुर, करौंदी, शिवपुर, पाडेंयपुर, भदैनी समेत सैकड़ों कस्बों में शुक्रवार को जमकर पंतगबाजी हुई। पतंगबाजी की स्पर्धा में चाइनीज मांझा समेत कटी पतंगे जहां-तहां उलझी पड़ी हैैं। इनसे लटक रहा मांझा पक्षियों और राहगीरों खासकर दोपहिया वाहन चालकों को घायल कर रहा है।

सावधान गर्दन बचाइए
शहर में आए दिन मांझा की चपेट में आने से राहगीर घायल हो रहे हैैं। गुरुवार को ककरमत्ता ओवरब्रिज के पास पंकज नामक युवक का गला मांझा में फंसकर कट गया। गनीमत रही की समय से इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई।

कब-कब हुए मांझा से हादसे
तिथि नाम स्थान घायल
13 जनवरी पंकज ककरमत्ता गला कटा
05 जून 2021 आकाश चौकाघाट मौत
22 सितंबर 2021 धनंजय चौकाघाट गला कटा
09 अक्टूबर 2021 युवक लहरतारा मौत
20 दिसंबर 2021 दो युवक राजातालाब घायल

प्रतिबंधित मांझा की जब्ती-कार्रवाई
शहर में चोरी-छिपे जमकर चाइजीन मांझा की बिक्री की जा रही है। जबकि इसे स्टेट में प्रतिबंधित किया गया है। लेकिन प्रशासन की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति बन कर रह जाती है।

कार्रवाई का विवरण


स्थान बरामद मंझा अरेस्ट


दालमंडी व बेनियाबाग 12 केजी दो अरेस्ट


लालपुर भारी मात्रा में दो गिरफ्तार


लक्सा बरामद एक

हेलमेट और गमछा से बचाएं जान
शहर में बिछे मांझा को लेकर नागरिक सर्तक हो जाएं। जब भी सड़क पर वाहन से निकलें तो मांझा से बचने का ध्यान रखें। खासकर बाइक और साइकिल से निकलते समय गले में गमछा जरूर लपेटें और हेलमेट पहने रहें। इससे यातायात नियमों का पालन तो होगा मांझा में फंसने पर घायल होने की आशंका न के बराबर होगी।


चाइनीज मांझा में मैैं शुक्रवार की सुबह ही उलझते-उलझते बचा। गनीमत रही की मेरे बाइक की रफ्तार कम थी। प्रशासन को मंझा की बिक्री पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए।
संजय, कमच्छा

मांझा से हाल के दिनों में कई लोगों की जान चली गई है। नगर निगम और पुलिस प्रशासन को इस पर सख्ती रोक लगानी चाहिए, ताकि सड़क पर चलने वाले लोग सेफ रहें।
रामेश्वर सिंह, खोजवां