- सामाजिक विज्ञान संकाय में शोध प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं छात्र

बीएचयू के शोध कक्षा में एडमिशन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर छात्र सेंट्रल ऑफिस के बाहर आमरण अनशन पर बैठे हैं। करीब दस शोध छात्र अनियमितता की शिकायत लेकर शनिवार से आमरण अनशन पर बैठे हैं। इनमें से एक छात्र मो। शादान की तबियत बिगड़ने पर रविवार को बीएचयू अस्पताल ले जाया गया। सीने में उठे दर्द के बाद छात्र और प्राक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इस बीच छात्र धरनास्थल पर डटे हुए हैं। छात्रों का कहना है कि सामाजिक विज्ञान संकाय में शोध प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी हुई है जिसके पर्याप्त साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। विवि प्रशासन में वीसी के आश्वासन के बाद जांच कमेटी गठित की थी, मगर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है, जबकि कमेटी द्वारा रिपोर्ट सौंपने की डेट निकल चुकी है। इस तरह से जब तक इस समस्या को समाधान नहीं कर लिया जाता वे आमरण अनशन पर ऐसे ही बैठे रहेंगे।

छात्र पूरी रात सेंट्रल ऑफिस के बाहर चादर, तकिया और माíटन क्वायल लेकर अनशन पर बैठे रहे। इस बीच छात्रों ने प्राक्टोरियल बोर्ड के एक सुरक्षाधिकारी को ज्ञापन भी दिया है, जिसमें शोध प्रवेश परीक्षा में हुई गड़बडि़यों को स्पष्ट कर अनियमितता का आरोप लगाया गया है।