- नगरीय जन सुविधाओं की विकास योजनाओं व पार्षद कोटा के धन आवंटन पर चर्चा होगी

- दूषित पेयजल व सीवर ओवरफ्लो के मुद्दे पर हंगामा के आसार

नगर निगम के सदन की बैठक बुधवार को टाउनहाल में होगी। कोरोना की दूसरी लहर के बाद हो रही इस बैठक में जहां नगर निगम की ओर से जारी होने वाले बांड का मसौदा पेश किया जाएगा, वहीं विकास व बुनियादी सुविधाओं पर जोर होगा। इसके लिए भाजपा पार्षदों ने पहले ही चर्चा कर मसौदा तैयार किया है। वार्डो में दूषित जलापूíत व सीवर ओवरफ्लो के मुद्दे पर हंगामा के भी आसार हैं।

बैठक को विधान सभा व नगर निकाय की चुनावी वर्ष से जोड़कर भी देखा जा रहा है। क्योंकि नवम्बर या दिसम्बर में विधानसभा चुनाव की अधिनसूचना जारी हो जाएगी उसके बाद सितम्बर से पहले नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। ऐसे में विकास कार्यो के लिए बहुत ही कम समय बचा है। कोरोना लहर के बाद विकास कार्यो को लेकर पार्षदों में भी नाराजगी है। अधिकांश का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं की बहाली नहीं होने से जनता के सवालों का जवाब हम नहीं दे पा रहे हैं। पार्षद कोटे के धन आवंटन को लेकर भी चर्चा होने के आसार हैं। क्योंकि अब तक बात केवल कागजों में और सदन के पटल तक ही सीमित रहीं हैं। इस बार सभी दलों के पार्षदों की तैयारी है कि इस पर फूल-प्रूफ जवाब के साथ ही उसका क्रियान्वयन चाहिए। वहीं सीवर उफान, शाही नाले की साफ-सफाई, बूझी हुई लाईटों, खराब सड़कों व दूषित जलापूíत का मुद्दा भी सदन के पटल पर रखा जाएगा।