वाराणसी (ब्यूरो)। टेक्नोलॉजी के इस समय में शातिर अपराधी विभिन्न टेक्निक अपनाकर दुकानों, घरों व राह चलते लोगों से चोरी व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन इसी टेक्नोलॉजी की वजह से वह धरे भी जाते हैं। इसमें सीसीटीवी की महत्ता प्रमुख होती है। जिसके चलते अपराधी पहचान में आ जाते हैं। जिससे पुलिस को उन्हें पकडऩे में बहुत आसानी होती है।

लगवाएं सीसीटीवी
हालांकि बनारस के कई चौराहों व व्यस्ततम क्षेत्रों या अन्य सरकारी कार्यालयों के अंदर व बाहर सीसीटीवी की निगरानी रहती है। इसके अतिरिक्त कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापारी और सक्षम वर्ग से भी सीसीटीवी लगवाने की अपील की है। एडिशनल सीपी अपराध एवं मुख्यालय सुभाष चंद्र दुबे सीसीटीवी के प्रयोग के बढ़ावे को लेकर काफी सक्रियता से प्रयासरत हैं।

सर्विस भी जरूरी
उन्होंने बताया कि सामान्यत: देखने में आया है कि जिन स्थानों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से होती रहती है वहां असामाजिक तत्व किसी भी घटना को अंजाम देने का प्रयास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर लोग सीसीटीवी कैमरे तो लगवा लेते हैं लेकिन वह काम नहीं करते हैं या फिर उनमें नाईट विजन की सुविधा नहीं होती है। ऐसे में सीसीटीवी लगवाने के साथ साथ उनकी सर्विस भी बहुत अनिवार्य है।

पकड़े गए लुटेरे
कई बार सीसीटीवी कैमरे बड़ी घटनाओं को सुलझाने में काफी सहायता करते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि आमजन भी जागरूक रहकर पुलिस के साथ सहयोग करें। बीती 29 अक्टूबर बाइक सवार दो लुटेरों ने सिगरा थाना क्षेत्र से एक युवती की चेन लूटकर भाग रहे थे। युवती द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने उस रास्ते के सीसीटीवी कैमरों की मदद से रामनगर स्थित बंदरगाह के पास लुटेरों को धर लिया।

बिहार से आकर देते थे अंजाम
जांच में पता चला कि वह लुटेरे बिहार से बनारस आते थे और यहां मोबाइल छिनैती, चेन स्नेचिंग, राहजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे कर फरार हो जाते थे। इसके लिए वह अलग अलग रास्तों के उपयोग करते थे। यानी आते दूसरे रास्ते से थे और जाते दूसरे रास्ते से थे। लेकिन सीसीटीवी की मदद से उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।

सीसीटीवी पर क्या कहते हैं व्यापारी
हमने अपनी दुकान में सीसीटीवी लगवा रखा है। समय समय पर इसकी सर्विस भी कराते हैं। सीसीटीवी लगा होने से हम बेफिक्र रहते हैं। पहली बात तो यहां किस अप्रिय घटना की उम्मीद नहीं रहती है। यदि कोई घटना को अंजाम देगा भी तो उसे पुलिस की मदद से तुरंत पकड़ा जा सकता है। हमने दुकान के अंदर और बाहर दोनों तरफ लगवा रखा है।
अमित शर्मा , दुकानदार, अर्दली बाजार

सीसीटीवी काफी मददगार होता है। हम दुकान में रहें या रहें कोई चिंता नहीं रहती। हम मोबाइल से भी अपनी दुकान को निगरानी कर सकते हैं। जहां सिसीटीवी लगा होता है वहां चोर उचक्के भी कम जाते हैं। थोड़ा पैसे का अभाव था इसलिए अभी नहीं लगवा पाए। अगले महीने तक लगवाना का प्लान है। सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा तो जल्द ही लगवा लेंगे।
इमरान - दुकानदार, अंधरापुल नदेसर

हम सीसीटीवी लगाने का काम करते हैं। सीसीटीवी लगवाने के लिए लोग आते हैं लेकिन कहीं न कहीं लोगों में अभी इसको लेकर जागरूकता का आभाव दिखता है। लोग सस्ते कैमरों की डिमांड अधिक करते हैं। दुकान की सुरक्षा और आसपास अराजकतत्व उपद्रव न करें इसको लेकर लोग कैमरे लगवाते हैं।
सुनील कुमार - दुकानदार, राजाबाजार, नदेसर

कहते हैं- सुभाषचंद्र यादव, एडिशनल सीपी अपराध
जहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहती है वहां अपराध में 50 फीसदी तक की कमी स्वत: ही हो जाती है। इसके बावजूद यदि कोई घटना घटित भी होती है तो सीसीटीवी की मदद से अपराधी को चिन्हित करने में काफी मदद मिलती है। इसलिए व्यापारी वर्ग और सक्षम लोगों से अपील है कि सीसीटीवी लगवाएं और उसकी सर्विस भी कराते रहें। वह अपना डीबीआर पुलिस को भी सौंप सकते है। जिसके बाद पुलिस इस पर निगरानी करेगी।