वाराणसी (ब्यूरो)बजट में वित्तमंत्री ने जीआई प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए यूनिटी मॉल खोलने की घोषणा की है, इससे प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी और शिल्पियों को नया मार्केट भी मिलेगा.

यूनिटी मॉल में ओडीओपी प्रोडक्ट

यूनिटी मॉल बनने से आने वाले जीआई उत्पादों को और बढ़ावा मिलेगाइसमें लकड़ी के खिलौनें हों या फिर हैंगिंग, वूडेन कार्वी सभी की मांग बढ़ेगीयूनिटी मॉल से यहां के शिल्पियों, बुनकरों को काफी लाभ मिलेगाबिचौलियों की भूमिका कम हो जाएगीखिलौना उत्पादन करने वालों को सीधे मार्केट में उतरने का अवसर मिलेगाउपभोक्ता को सस्ते दर पर सही गुणवत्ता वाला सामान मिलेगा

प्रधानमंत्री लगातार खिलौना उद्योग को बढ़ावा दे रहे हैंपिछले पांच साल में खिलौना उद्योग को कहां से कहां पहुंचा दिएवित्तमंत्री ने बजट में भी खिलौना उद्योग के बढ़ावा देने की बात कहीं हैं इससे इस उद्योग को और बल मिलेगायूनिटी मॉल से नया मार्केट मिलेगा.

ओम प्रकाश शर्मा, शिल्पी काष्ट कला

काशी की क्राफ्ट कला आज दुनिया में छायी हुई हैंयह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन हैंखिलौना इंडस्ट्री को और बल मिलेगावित्तमंत्री ने आज भी बजट में खिलौना को बढ़ावा देने के जो घोषणा की हैं इससे शिल्पियों को और मनोबल बढ़ेगा.

घनश्याम शर्मा, शिल्पी, स्टेट अवार्डी

एक दशक पहले खिलौना उद्योग को छोड़कर कई शिल्पियों ने दूसरा व्यवसाय अपना लिया थाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खिलौना उद्योग को नया मार्केट दिए हैंक्राफ्ट, गुलाबी मीनाकारी, वूडेन, हैंगिग वाल की पूछ बढ़ गयी हैंलगातार इस उद्योग को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं.

नंद लाल, शिल्पी, वूडेन क्राफ्ट