-काशी विद्यापीठ में 45 मिनट इंतजार के बाद भी प्रश्न पत्र नहीं उपलब्ध करा सका प्रशासन

-छात्रों ने किया प्रदर्शन व नारेबाजी, रजिस्ट्रार के आश्वासन पर माने

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को बीए-पत्रकारिता तृतीय खंड के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। वहीं यूनिवर्सिटी परिसर में परीक्षार्थियों को द्वितीय के स्थान पर फोर्थ पेपर बांट दिया गया। पेपर देख परीक्षार्थियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। परीक्षार्थियों को करीब 45 मिनट द्वितीय प्रश्नपत्र के आने का आश्वासन दिया गया। इसके बावजूद उन्हें द्वितीय प्रश्नपत्र नहीं मुहैया कराया जा सका। इससे नाराज छात्र नारेबाजी करते हुए इसके लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

इधर, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य व सुरक्षा अधिकारी उग्र छात्रों को काफी देर समझाने का प्रयास करते रहे, वहीं छात्र अपनी मांग को लेकर काफी देर तक अड़े रहे। बाद में छात्रों का प्रतिनिधि मंडल वीसी प्रो। आनंद कुमार त्यागी व रजिस्ट्रार डॉ। सुनीता पांडेय से भी मिला। कुलसचिव ने नियमानुसार कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने धरना स्थगित किया। इस पेपर का एग्जाम नये डेट पर होगा। धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष विमलेश यादव, शुभम पाल, अभिषेक सोनकर, र¨वद्र पटेल, विवेक गुप्ता, प्रभु पटेल, गणेश राय सहित अन्य लोग शामिल रहे।