- 88 दिन बाद 12 जुलाई से इसका संचालन सुबह के सत्र में किया जाएगा

- जिम में करीब 60 लाख रुपये मूल्य के आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं

सिगरा स्थित डॉ। संपूर्णानंद स्पो‌र्ट्स स्टेडियम का जिम खुलने वाला है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 88 दिन बाद 12 जुलाई से इसका संचालन सुबह के सत्र में किया जाएगा। वहीं खिलाडि़यों की संख्या बढ़ने पर शाम को भी जिम खोलने पर विचार होगा। इच्छुक उम्मीदवार किसी भी कार्यदिवस पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय-वाराणसी में 10 फार्म व 700 रुपये जिम शुल्क जमा कर प्रवेश पा सकते हैं। बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस बरकरार रखने के लिए खेल निदेशालय ने वातानुकूलित जिम में करीब 60 लाख रुपये मूल्य के आधुनिक उपकरण लगा दिए हैं।

15 अप्रैल से ही बंद है

दूसरी लहर में संक्रमण की तीव्र गति को देखते हुए शासनादेश के अनुपालन में जिम विगत 15 अप्रैल से ही बंद है। पांच जुलाई से इसे खोलने का आदेश है, लेकिन उपकरणों की मरम्मत, साफ-सफाई एवं कोविड-19 प्रोटोकाल की तैयारियों को लेकर वाराणसी मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आरपी सिंह ने 12 जुलाई से जिम संचालन का निर्णय लिया है। इसके लिए सुबह की पाली में जहां छह से नौ बजे का समय निर्धारित है, तो वहीं शाम की पाली में तीन से सात बजे का समय तय किया गया है। आरएसओ के मुताबिक फिलहाल सुबह की पाली में ही जिम चलाया जाएगा। बाद में खिलाडि़यों की संख्या बढ़ने पर शाम को चलाने पर विचार किया जाएगा।