वाराणसी (ब्यूरो)अब डेडबॉडी को लेकर परिजनों को परेशान नहीं होना पड़ेगाइस नंबर पर फोन कर -7565001458/ 7565001461 तत्काल शववाहिनी की सेवा ले सकते हैइसके लिए वाराणसी विकास समिति ने आम जनता की सहूलियत के लिए फिर से शववाहिनी वाहन की शुरुआत की है, जिसका शुभारंभ कमिश्नरी परिसर में मेयर अशोक तिवारी व कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया.

24 घंटे सेवा

वाराणसी विकास समिति के अध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए शववाहिनी 24 घंटे उपलब्ध हैमेयर अशोक तिवारी ने कहा कि शववाहिनी के चलने अब कभी भी कोई इसकी सहायता ले सकता हैइसके लिए कोई शुल्क नहीं हैनि:शुल्क रखा गया हैकमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि शहर के किसी कोने से लोग फोन कर शववाहिनी की सेवा ले सकते हैंव्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में शव के तत्काल निस्तारण के लिए शववाहिनी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई हैघर हो या अस्पताल, किसी की मृत्यु होती है तो शववाहिनी से डेडबाडी को घाट पर ले जा सकते हंै

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर दीपक बजाज, यू आरसिंह, अभय अग्रवाल, दीनानाथ झुंझुवाला, श्रीनारायण खेमका, राहुल मेहता, राहुल सिंह, गौरीशंकर नेवर, अशोक जायसवाल, अनुज डीडवानिया, श्याम लाल सिंह, अनुपम देवा, नीरज पारीख, राजकुमार शर्मा, राकेश जायसवाल, दयाशंकर मिश्रा, अशोक अग्रवाल, एके सिंह, मनोज मद्धेशिया, सोमनाथ विश्वकर्मा, गोकुल शर्मा, गुलशन कपूर मौजूद थे