वाराणसी (ब्यूरो)नदेसर से अंधरापुल की ओर चारपहिया वाहनों के जाने की नई व्यवस्था पहले ही दिन फेल रहीरविवार को यह मार्ग पर पूरे दिन जाम की चपेट में रहाबड़ी गाडिय़ों के साथ दो पहिया वाहन भी इसमें फंसे रहेवीआईपी वाहनों के बजते हूटर भी खास असर नहीं डाल पा रहे थेजाम की यह स्थिति देखकर स्थानीय लोग सकते में थे कि जब रविवार की छुट्टी के दिन इस रास्ते पर यह हाल है तो दर्शन-पूजन, कारोबार-व्यापार के मामले में सबसे व्यस्त दिन के नाते सड़कों पर वाहनों के अत्यधिक दबाव की स्थिति में सोमवार को कैसे गाड़ी पार होगी.

चौकाघाट पर लोड कम का प्रयास

वास्तव में चौकाघाट मार्ग पर वाहनों का लोड कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पुरानी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लियाबड़े वाहन नदेसर मस्जिद से सीधे अंधरापुल जा सकें, इसके लिए मस्जिद के सामने लगे डिवाइडर को हटा दियाअंधरापुल के अंडरपास से भी अवरोध हटा दिए गएखरबूजा शहीद से घौसाबाद जाने वाले मार्ग को डिवाइडर लगाकर बंद कर दिया गयाइसके चलते तमाम वाहन नदेसर मस्जिद से सीधे अंधरापुल आने लगे

लग गई लंबी कतार

सुबह तक तो यातायात सुगम रहा लेकिन दिन चढऩे के साथ वाहनों की भीड़ बढ़ी तो जाम लगना शुरू हो गयाचार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गईयातायात पुलिस के जवान स्थिति को संभालने की कोशिश तो कर रहे थे लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा थायह स्थिति पूरे दिन बनी रही.

जहां मन वहीं से मोड़ा

नई व्यवस्था में यातायात पुलिस ने घौसाबाद की ओर से खरबूजा शहीद मार्ग पर डिवाइडर लगाकर बंद कर दिया हैइससे वाहनों को जालपा देवी मंदिर के आगे जाकर यू टर्न लेना पड़ावहीं नदेसर की ओर से जाने वाले वाहनों को छावनी-ङ्क्षमट हाउस होते अंधरापुल आना होगाइस तरह वाहन को चार गुना दूरी तय करनी होगी और सड़क पर समय बढ़ेगा