- सामनेघाट पक्का पुल से मंगलवार की शाम गंगा में कूदा, बुधवार सुबह डोमरी गांव के पास किनारे लाश मिली

सामनेघाट पक्का पुल से मंगलवार की शाम एक वृद्ध ने गंगा में कूदकर जान दे दी। बुधवार सुबह डोमरी गांव के पास किनारे लाश मिली। स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों की मानें तो बुजुर्ग कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था।

नाटी इमली निवासी दामोदरदास अग्रवाल (67) की राजा दरवाजा चौक पर पेन की दुकान है। शाम को वह बेटे नितिन से तगादा करने की बात कहकर स्कूटी से दुकान से चले गए। इसके बाद वह सामनेघाट पक्का पुल पर पहुंच गए। यहां स्कूटी खड़ी करके वह नदी में कूद गए। लोगों ने पुल के समीप स्कूटी देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नदी में खोजबीन शुरू कर दी। अगले दिन उनकी लाश डोमरी गांव के समीप मिली। घटना से मृतक की पत्नी निर्मला, बेटी मोनिका व बेटे नितिन का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

युवक की तलाश जारी

वहीं मंगलवार की दोपहर विश्वसुंदरी पुल से गंगा में कूदे युवक की अभी भी पुलिस तलाश कर रही हैं। युवक का पता नहीं होने से परिवार में मातम छाया हुआ है।