वाराणसी (ब्यूरो)पूरे शहर में शारदीय नवरात्र की धूम चल रही हैभक्त पूरी तरीके से माता की श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना शहर के विभिन्न पूजा स्थलों और पंडालों में कर रहे हैंइस दौरान माता का जगराता के साथ ही विभिन्न जगहों पर धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैंवहीं व्रत रखने की परंपरा ने प्रसाद से फलाहार के मार्केट तक में जबरदस्त भूचाल लाकर रख दिया हैपूजन सामग्री, फूलमाला और फलाहार की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हो गया है.

प्रसाद के आयटमों में बढ़ोतरी

शारदीय नवरात्र के दिनों में भक्तों द्वारा माता के प्रसाद के लिए तमाम तरीके के प्रसाद को चढ़ाया जाता हैवहीं दो साल के कोविड के बाद से इस साल शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में हर रोज भक्तों का तांता लगा हुआ हैऐसे में दुर्गाकुंड स्थित माता के मंदिर के पास एक भक्त ने बताया कि चुनरी से लेकर नारियल, रामदाने सभी पिछले साल के मुकाबले दोगुने दामों में बिक रहे हैं.

फलाहार का निवाला मंहगा

भक्तों द्वारा नवरात्र में उपवास रखा जाता हैइस दौरान उनके द्वारा तमाम तरीके के फलाहार आयटमों का प्रयोग किया जाता हैभारी-भरकम दामों की वजह से भक्तों की सांसे भी फूलने को मजबूर हो गई हैऐसे में शहर के दुकानदार भी भक्तों के लिए तमाम तरीके के फलाहार आयटम भी लेकर अपनी दुकानों पर आ गए हैं.

दाम एक नजर में

प्रसाद-तब-अब

लाल चुनरी-10-25

मूर्ति-100-240

नारियल-30-50

रामदाना-25-50

धूपबत्ती-15-25

देशी घी-600-800

फलाहार के दाम

फलाहार-तब-अब

कुट्टïू का आटा-170-240

सिंघाड़े का आटा-180-260

मूंगफली-90-120

मखाना-500-700

छुहाड़े-200-260

किशमिश-280-340

काजू-900-1000

बादाम-1000-1200

सामा चावल-140-200

फल के दाम

फल-तब-अब

सेव-80-140

केला-40-80

मोसंबी-60-100

अनार-160-200

फलाहार के लगभग सभी आयटम हमारी दुकान पर अवेलेबल हैंवहीं भक्त पूरे जोर शोर से फलाहार के आयटम के साथ मिठाई की खरीदारी कर रहे हैं.

भीम मोदनवाल, मिठाई विक्रेता

नवरात्र में भक्तों को ध्यान में रखकर हमारी दुकान पर नमकीन से लेकर मिठाई वाले सभी प्रकार के फलाहार आयटम अवेलेबल है.

राजेश यादव, राजेश स्वीट्स

इस बार की महंगाई से हम लोगों की हालात खराब हो गई हैचुनरी से लेकर सभी तरीके के प्रसाद के आयटमों के दामों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है.

गायत्री देवी, भक्त

हम लोग माता रानी की कृपा से नवरात्र के व्रत रखते हैंघर पर ही फलाहार के आयटम बनाये जाते हैंउसी का हम लोग प्रयोग करते हैं, लेकिन दामों में भारी इजाफा हो गया है.

अनीता, भक्त

मेरे द्वारा फलाहारी के आयटम की खरीदारी की गईइस बार के भारी भरकम के दामों में इजाफा देकर हम लोगों की जेब ढीली हो गई है.

रोमी, भक्त