वाराणसी (ब्यूरो)महंगाई का आलम यह है कि नवरात्र और रमजान के पवित्र महीने में नींबू और फलों के दाम आसमान छू रहे हैैंनींबू के बढ़ते कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर मजे ले रहे हैैंनजर से बचाने वाली चीज को ही नजर लग गईपेट्रोल -डीजल के साथ गर्मी के मौसम में नींबू के दाम भी आसमान छू रहे हैंबढ़ती गर्मी में नींबू के बढ़ते दाम ने लोगों के दांत खट्टे कर दिए हैंइस समय देश में कई जगह पर नींबू 350 से 400 रुपए किलो तक में बिक रहा हैवहीं, बनारस में प्रति पीस 12 से 15 रुपए में बिक रही है.

बुलेट ट्रेन जैसी गति

आम लोगों के साथ विपक्षी दल के नेता भी नींबू के दाम बढऩे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैंइसी बीच ट्विटर यूजर राजन ने नींबू की एक तस्वीर शेयर कर कमेंट किया गया कि अडानी की संपत्ति और नींबू का रेट, दोनों बुलेट ट्रेन की गति से भाग रहे हैंरवि यादव नाम के ट्विटर हैंडल से चुटकी लेते हुए लिखा गया कि गर्मी बढ़ते ही नींबू को बुखार शुरू, अब पी लो शिकंजी.

अभी टमाटर, प्याज बाकी

आकाश वर्मा कमेंट करते हैं, 'नींबू तो बल झांकी है, अभी टमाटर प्याज बाकी हैराजदीप नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ज्यादा नींबू पर सवाल किया जाएगा तो राष्ट्रवादी कहेंगे कि बिना नींबू के जिंदा नहीं रहा जा सकता है क्या ?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना होते तो यहां पर किसी को खाने को भी नसीब नहीं होतामयंक ने कमेंट कियाअरे भाई, नजर से बचाने वाली चीज को ही इतनी तेज नजर लग गई

नींबू-चाय पीनी छोड़ दी

विशाल लिखते हैं कि नींबू पीने से कई तरह की बीमारी बढ़ती हैनींबू का सेवन स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं, इसी वजह से मैंने नींबू-चाय पीनी छोड़ दी हैसे नो टू नींबूराहुल साहू लिखते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इसको लेकर कोई सवाल पूछेगा तो वह कहेंगी कि नींबू को के पैसे से राष्ट्र को मजबूत किया जा रहा है.