वाराणसी (ब्यूरो)भेलूपुर उपकेन्द्र से संबंधित एरिया में 10 एमवीए परिवर्तक के अनुरक्षण कार्य कराने के लिए रविवार को सुबह 12 से दोपहर दो बजे तक के लिए शटडाउन लिया गया था, जिसकी सूचना रविवार को प्रकाशित की गई थीलेकिन, संडे की वजह से ज्यादातर लोग देर से सोकर उठे, ऐसे में किसी को पता नहीं चल सका कि आज दो घंटे तक पावर कट रहेगाइसके बाद जब लोग सो कर उठे तो उनका पूरा दिन खराब हो गयावैसे भी सर्दी की वजह से इस समय ज्यादातर घरों में लोग टंकी का पानी ठंडा होने की वजह से डायरेक्ट समर्सिबल या गीजर के गर्म पानी से स्नान कर रहे हैैंऐसे में पानी न आने से इनकी परेशानी और बढ़ गईकम'छा, रथयात्रा, सिगरा, सिद्धगिरीबाग, छोटी गैबी, मौलवी बाग समेत आसपास के क्षेत्र दो घंटे के शटडाउन से प्रभावित रहे.

केस-1

कमच्छा क्षेत्र में रहने वाले राकेश शुक्ला की छुट्टी खराब हो गईदरअसल, सप्ताह में एक दिन मिलने वाली छुट्टी की वजह से रविवार को वो देर सोकर करीब 12 बजे उठे, लेकिन उनके उठने के पहले अचानक बत्ती गुल हो गईबाथरूम में गीजर न चलने की वजह से वे दोपहर तक स्नान नहीं कर पाएइससे उनका पूरा शेड्यूल खराब हो गया

केस-2

मौलवी बाग में रहने वाले विकास सोनकर यह सोचकर सुबह देर तक सोए रहे कि संडे हैै, लेकिन उनका संडे भी पूरी तरह से खराब हो गयाउनके एरिया में भी पावर कट होने की वजह से उनके दिनभर का शेड्यूल बिगड़ गयासंडे के कारण ज्यादातर लोग देर से ही सोकर उठेलाइट न होने से पानी भी नहीं आया, इसकी वजह इसे उनके घूमने का प्लान भी कैंसिल हो गया.

ये तो सिर्फ दो केस हैैंऐसे न जाने कितने लोग और परिवार हैं, जिन्हें संडे के दिन पावर कट होने की वजह से मुसीबत का सामना करना पड़ा

अघोषित कटौती भी है जारी

भले ही गर्मी का सीजन नहीं है और खपत भी बहुत ज्यादा नहीं है, फिर भी बिजली विभाग की अघोषित कटौती जारी हैसिर्फ कटौती ही नहीं ट्रिपिंग की समस्या भी बनी हुई हैसंडे को जहां भेलूपुर उपकेन्द्र से दो घंटे की घोषित कटौती की गई, वहीं शहर के कई क्षेत्रों में सुबह 9 से 10 बजे के बीच में कही 20 मिनट तो कही आधे घंटे की अघोषित कटौती की गईवहीं कुछ इलाकों में दिन भर में 4 से 5 बार लाइन ट्रिपिंग की समस्या से भी लोग अभी भी परेशान है

अनुरक्षण कार्य कराने के लिए भेलूपुर उपकेन्द्र से होने वाली कटौती की सूचना पहले ही दे दी गई थी, ताकि लोग बिजली से संबंधित कार्य समय पर कर लेंइसके बाद भी अगर लोग शिकायत कर रहे हैं तो विभाग कार्य कैसे कर पाएगारहीं बात अघोषित कटौती की तो लोग इस समय हीटर और गीजर का इस्तेमाल कर रहे है, लोड डिस्बैलेंस होने से लाइन ट्रिप कर जा रही है, जिससे लगता है कि कटौती की गई है

अनूप सक्सेना, एसई, फस्र्ट, रीवीवीएनएल