वाराणसी (ब्यूरो)बदलते और स्मार्ट होते बनारस में सुविधाएं तो बढ़ी हैैं, लेकिन इसी के साथ कुछ बुराईयां भी नए ट्रेंड में सामने आने लगी हैंटूरिज्म का हब होने के चलते मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध खनन, सेक्स स्कैंडल आदि भी धीरे-धीरे बनारस में पांव जमाने लगे हैंहाल के वर्षों में बोट पर हनीमून व बोटिंग के नाम पर कॉलगल्र्स के साथ गंगा में मस्ती के मामले बढ़ रहे हैंगंगा पार सैैंड बीच पर सनबॉथ की आड़ में भी जिस्मफरोशी का खेल खेला जा रहा हैइसमें बनारस, दिल्ली, कोलकाता व अन्य स्टेट के साथ रूसी, अमेरिकी, जर्मनी, कोरियन, कनैडियन समेत कई विदेशी मूल की कॉलगल्र्स भी सर्विस दे रही हैंइधर, इनकी सर्विस के चलते कई बार गंगा पार इलाके में नए शादीशुदा जोड़े या सैलानी छेडख़ानी के शिकार हो जा रहे हैंजब ऐसे मामले सामने आते हैं तो प्रशासन की नींद खुलती है और गंगा पार इलाके में अभियान चलाया जाता हैतब कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीकठाक चलता है और इसके बाद फिर सभी पुराने ढर्रे पर लौट आते हैंगंगा में, गंगा पार और घाट किनारे लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट की तस्दीक काशीनाथ सिंह की चर्चित पुस्तक 'काशी का अस्सीÓ भी करती है.

हाईप्रोफाइल है रैकेट

कैंट रेलवे स्टेशन के समीप रोड पर, मंडुआडीह समेत चोरी-छिपे शहर के होटलों और अपार्टमेंट में जिस्मफरोशी का कारोबार आम हैदेर-सवेर पुलिस रेड कर सेक्स स्कैंडल का खुलासा भी करती रहती हैलेकिन गंगा की लहरों के बीच होने वाले खेल पर अभी किसी की नजर नहीं गई हैपानी के बीच होने वाले इस गेम पर पानी की तरह पैसा बहाया जाता हैइसमें होटल, कॉलगल्र्स के दलालों समेत कइयों के हिस्से बंटे रहते हैैं

टूरिस्ट हब में जलपरी सर्विस

एडवोकेट राजीव कुमार सिंह बताते हैैं कि बनारस, यूपी और इंडिया का बड़ा टूरिस्ट हब हैयहां हर तरह के लोग आते हैं धर्म-कर्म, मौज-मस्ती, हनीमून, गंगा में बोटिंग और एडवेंचर का मजा लेने आते हैैंदलाल और ठेकेदारों ने मौके को भांपते हुए मौज-मस्ती के लिए आए टूरिस्ट्स से जलपरी सर्विस के नाम पर इललीगल तरीके से मोटा मुनाफा कमाते हैैंये इतने शातिर होते हैैं कि पुलिस के हाथ भी नहीं आते हैं.

करोड़ों का होता है खेल

बनारस की लोकप्रियता सात समंदर पार के देशों में कई सदियों से बनी हुई हैलिहाजा, मौज-मस्ती और समय गुजारने हजारों की तादात में टूरिस्ट आते हैैंलिहाजा, सेक्स स्कैंडल में संलिप्त दलाल और ठेकेदार इन्हें कैस कराने की फिराक में लगे रहते हैंएक अनुमान के मुताबिक जलपरी सर्विस का सालाना काला कारोबार पांच करोड़ से अधिक का हो गया है.

फ्रांस की युवती से हुआ था रेप

आरटीआई एक्टिविस्ट डॉअवधेश दीक्षित ने बताया कि जलपरी सर्विस वाली कॉलगल्र्स व उनके कस्टमर्स सनबाथ व मसाज की आड़ में गंगा पार सुदूर रेती में सेक्स व अश्लील हरकतें करते हैैंइससे प्रत्येक मंथ आपत्तिजनक हालात में मिलने पर आसपास के लोगों द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट के चार-पांच केस सामने आते रहते हैंसाल 2018 में गंगा पार रेती में फ्रांस की युवती से रेप का मामला भी सामने आया था.

जलपरी सर्विस का रेट लिस्ट

सामान्य - 10 से 15 हजार रुपए

वीआईपी- 20 से 30 हजार रुपए

फारेनर्स सर्विस- 30 से 50 हजार रुपए

पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगीइस तरह की सर्विस और स्कैंडल की जांच कराई जाएगीजांच-पड़ताल के दौरान इन प्लेसेज पर संलिप्ल मिले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

अवधेश पांडेय, एसीपी, दशाश्वमेध

बनारस में शातिरों ने अनैतिक कार्यों के तरीकों को बदल लिया हैसेक्स स्कैंडल रेड लाइट एरिया से निकल कर कैंट के सामने, शहर और घाट किनारे होटलों में और अब कॉलगल्र्स की जलपरी सर्विसपुलिस इनपर कार्रवाई कर गोरखधंधे पर नकेल कसे.

डॉ अवधेश दीक्षित, आरटीआई एकटिविस्ट

घाट किनारे होटल, गंगा में बोट पर और रेती पार काले कारनामों से इनकार नहीं किया जा सकता हैप्रशासन से मांग है कि सैलानियों की सुरक्षा व बनारस की छवि को बरकरार रखने के लिए सेक्स स्कैंडल से जुड़े आरोपियों को बेनकाब करे

प्रमोद मांझी, अध्यक्ष, नाविक संघ