बीएचयू, जिला अस्पताल सहित दुर्गाकुंड स्थिति किड्स केयर हास्पिटल में आज सॉफ्ट सेशन (ट्रायल सेशन) आयोजित कर 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों व 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर रोगों से ग्रसित 300 लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। इससे पहले सिगरा स्थित कोविड कमांड सेंटर में रविवार को हुई बैठक में स्वास्थ्य महकमे ने तैयारियों की समीक्षा भी की। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने बताया कि एक मार्च के टीकाकरण के लिए सर सुंदरलाल हास्पिटल बीएचयू व दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय सहित कबीरनगर-दुर्गाकुंड स्थित किड्स केयर हास्पिटल को केंद्र बनाया गया है। तीनों केंद्रों पर 100-100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग अपनी फोटो पहचान पत्र व 45 से 59 वर्ष के ऐसे लोग जिनके पास डॉक्टर की ओर से जारी विशेष को-मार्बिडिटी का प्रमाणपत्र है ले जाकर इन केंद्रों पर पंजीयन कराने के साथ ही टीके लगवा सकते हैं।