वाराणसी (ब्यूरो)साल-दर-साल बनारस बदल रहा हैपीएम की मंशानुसार काशी को प्राचीनता के साथ आधुनिक स्वरूप देने का सिलसिला जारी हैविश्वनाथ धाम में प्राचीनता और आधुनिकता का संगम देखकर पूरी दुनिया चौंक गई थीसोशल मीडिया पर हर दिन बनारस की नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई बनारस आने को आतुर हैविश्वनाथ धाम के बाद स्वर्वेद धाम को देखने के लिए साल के पहले दिन लाखों की भीड़ उमड़ पड़ीहरहुआ फ्लाईओवर के बाद फुलवरिया फोरलेन पर रील बनाने की होड़ मची हैइसी तरह 2024 में कई और योजनाएं पूरी हो जाएंगी, जिसका आनंद लेने के लिए काशी ही नहीं पूरी दुनिया बेताब दिखेगीइस साल मार्च में रोपवे, सिगरा इंडोर स्टेडियम, कज्जाकपुरा आरओबी, आठ नये घाट समेत तमाम योजनाओं का शुभारंभ होने की उम्मीद है.

काशी में रोपवे का आनंद

काशी की यातायात को सुगम और सुचारू बनाने के लिए देश का पहला रोपवे मार्च 2024 में स्टार्ट हो जाएगारोपवे प्रोजेक्ट का पहला चरण मार्च में ही पूरा करने का टारगेट हैइसके लिए कैंट, काशी विद्यापीठ सिगरा और रथयात्रा पर रोपवे स्टेशन के निर्माण की गति फास्ट हो गई हैपहले चरण का निर्माण कुल दो सेक्शन में किया जा रहा हैरोपवे के पहले सेक्शन का निर्माण रथयात्रा तक और दूसरे सेक्शन का निर्माण गोदौलिया तक होगापीएम नरेंद्र मोदी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के संचालन के लिए 807 करोड़ की परियोजना की नींव रखी थीशुभारम्भ भी पीएम के हाथों से होगाकैंट स्टेशन से चलने पर रथयात्रा तीसरा प्लेटफार्म होगायात्री कैंट रेलवे स्टेशन से बिना वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण के रथयात्रा तक की यात्रा लगभग 10 मिनट में तय कर सकेंगेकैंट स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे तक कुल पांच स्टेशन होंगेइसमें कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर स्टेशन बनाया जाएगारोपवे की कुल दूरी 3.85 किलोमीटर है जो करीब 16 मिनट में तय होगी

इंडोर स्टेडियम में 21 से ज्यादा गेम

सिगरा में स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का 90 फीसद काम पूरा हो चुका हैमार्च 2024 में इसका शुभारम्भ किया जाएगायहां खिलाडिय़ों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, ताकि पूर्वांचल में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेदो मंजिला स्टेडियम पहली बार स्नूकर और बिलियर्ड्स जैसे खेलों की सुविधा मिलेगीओलंपिक स्तर के खेल तलवार बाजी के साथ ही अन्य खेलों के अभ्यास भी खिलाड़ी कर सकेंगेमल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक छत के नीचे 21 से ज्यादा इनडोर गेम खेल सकेंगेइंटरनेशनल स्तर का स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल, हैंड बॉल, बैडमिंटन, टेलब टेनिस, वेट लिफ्टिंग, जिम, कुश्ती, वॉलीबॉल जैसे खेल को खिलाड़ी खेल पाएंगेइसके अलावा क्रिकेट और फुटबॉल ग्राउंड को नेशनल स्तर का बनाया जा रहा है

कज्जाकपुरा पुल का निर्माण तेज

कज्जाकपुरा आरओबी का काम सितंबर, 2019 में शुरू हुआ था। 1355.51 मीटर लंबे पुल का निर्माण काफी अड़चन और टारगेट तिथि बदलने के बाद आखिरकार जून 2024 में पूरा होने की उम्मीद हैसीएम की सख्ती के बाद निर्माण कार्य में तेजी हैकज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज के बीच रेलवे अंडरपास के ऊपर एक वर्ष से बो स्ट्रिंग गर्डर की लंबाई को लेकर चल रहा विवाद भी खत्म हो गया हैरेलवे और राजकीय सेतु निगम की सहमति पर बो स्ट्रिंग गर्डर की लंबाई 64 मीटर तय की कई हैअंडरपास से सटे सीवर लाइन का जंक्शन पडऩे से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा थालंबाई बढ़ाने को लेकर राजकीय सेतु निगम ने रेलवे बोर्ड को संशोधित डिजाइन बनाकर भेजा था, लेकिन रेलवे ने तकनीकी पहलुओं को बताते हुए खारिज कर दिया थारेलवे का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिलते ही अंडरपास के दोनों तरफ पिलर बनाने का काम शुरू हो जाएगा

आठ घाटों का पुनर्विकास

हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट के बाद काशी और आठ घाटों के पुनर्विकास की तैयारी शुरू हो गई हैपीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से नमो घाट, सामने घाट की तरह आठ घाटों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया है, जो 2024 में पूरा करने की योजना हैगंगा घाटों पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चयनित घाटों को पक्के करने और सौंदर्यीकरण काम शुरू होगा.